Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Worldwide Day 5: कार्तिक आर्यन ने सिंघम अगेन से चबवाए लोहे के चने, 5वें दिन बनी 200 करोड़ी
Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Worldwide Day 5 Prediction: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के क्यूट कलाकार कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) की नई फिल्म भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रही है। भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office) ने 5वें दिन बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की है और वर्ल्डवाइड 200 करोड़ रुपये अपने खाते में जोड़ लिए हैं।
Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Worldwide Day 5
Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Worldwide Day 5 Prediction: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के उभरते सितारे कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) ने दिवाली 2024 के मौके पर अपनी हॉरर कॉमेडी मूवी भूल भुलैया 3 को रिलीज किया था, जिसने जबरदस्त कमाई करके सबको चौंका दिया है। दिवाली 2024 के मौके पर फिल्म भूल भुलैया 3 का सीधा सामना सिंघम अगेन (Singham Again) के साथ था, जिसका डायरेक्शन रोहित शेट्टी ने किया था। सिंघम अगेन (Singham Again VS Bhool Bhulaiyaa 3) जैसी फिल्म से टक्कर होने के बावजूद भी भूल भुलैया 3 ने जमकर कमाई की है। अगर बात 5वें दिन की करें तो भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office) ने वर्ल्डवाइड 20 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार करके 200 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली है।
कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) की सबसे सफल फिल्म बनने की ओर बढ़ रही है भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office)
कार्तिक आर्यन ने पिछले कुछ समय में बॉलीवुड को कई सारी हिट फिल्में दी हैं, जिनसे उन्होंने बैंकेबल स्टार का खिताब अपने नाम किया है। भूल भुलैया 3 के कलेक्शन को देखा जाए तो साफ है कि ये मूवी जल्द ही कार्तिक आर्यन की सबसे कमाऊ फिल्म का खिताब अपने नाम कर लेगी। कार्तिक आर्यन हर फिल्म के साथ न केवल खुद को बड़ा स्टार साबित कर रहे हैं बल्कि बॉलीवुड निर्माताओं का भरोसा भी जीत रहे हैं। इंडस्ट्री का कोई भी बड़ा निर्माता अब कार्तिक आर्यन के ऊपर बड़ा दांव खेलने से नहीं डरता है।
भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office) को मिल रहा है दुनियाभर के दर्शकों का प्यार
फिल्म भूल भुलैया 3 की वर्ल्डवाइड कमाई देखने के बाद कहा जा सकता है कि इसे दुनियाभर के दर्शकों का प्यार मिल रहा है। अगर भूल भुलैया 3 को दुनियाभर के दर्शक पसंद नहीं करते तो ये मूवी मात्र 5 दिनों में ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर पाती। फिल्म भूल भुलैया 3 का डायरेक्शन अनीस बज्मी ने किया है। अनीस बज्मी के डायरेक्शन की काफी तारीफ हो रही है। दर्शकों का कहना है कि अनीस ने जिस तरह से कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित को यूज किया है, वो काबिल-ए-तारीफ है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें
Pushpa 3 confirmed: अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 3- द रैंपेज' हुई कंफर्म, Fahadh Faasil को रिप्लेस करेंगे विजय देवरकोंडा!
रिटायरमेंट नहीं फिल्मों से ब्रेक ले रहे हैं Vikrant Massey, कल से हो रही हलचल के बीच एक्टर ने अब जाकर समझाई असली बात
BTS Pushpa 2 Video: 'पुष्पा 2' के मेकर्स ने बढ़ाया फैंस का एक्साइटमेंट, शेयर किया ताबड़तोड़ वीडियो
Anusha Dandekar की जिंदगी में फिर एक बार प्यार ने दी दस्तक, लोगो ने कहा 'करण कुंद्रा से लाख गुना अच्छा'...
Janhvi Kapoor ने जमाने के सामने किया इजहार-ए-इश्क, बॉयफ्रेंड शिखर के नाम की टी-शर्ट पहन आ गईं बाहर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited