सिद्धांथ चतुर्वेदी ने कर लिया सारा तेंडुलकर से ब्रेकअप, दो हफ्ते पहले ही लगी थी डेटिंग की खबरों पर मुहर

Siddhanth Chaturvedi Breakup with Sara Tendulkar: लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सिद्धांथ चतुर्वेदी ने सारा तेंडुलकर ( Sara Tendulkar) से दूरी बना ली है। कपल से जुड़े खास सूत्र ने खुलासा किया है कि अब सिद्धांथ( Siddhanth Chaturvedi) और सारा अलग हो गए हैं।

Siddhanth Chaturvedi Breakup with Sara Tendulkar

Siddhanth Chaturvedi Breakup with Sara Tendulkar

Siddhanth Chaturvedi Breakup with Sara Tendulkar: बॉलीवुड अभिनेता सिद्धांथ चतुर्वेदी( Siddhanth Chaturvedi) और क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर( Sara Tendulkar) की बेटी सारा तेंडुलकर का ब्रेकअप हो गया है। स्टार्स से जुड़े करीबी सूत्र ने खुलासा किया है कि सिद्धांथ और सारा ने अपना रास्ता अलग-अलग कर लिया है। हालांकि कुछ दिन पहले ही दोनों के रिश्ते की पक्की खबर सामने आई थी। करीब दो हफ्ते पहले ही यह कन्फर्म हुआ था कि सारा-सिद्धांथ एक-दूजे को डेट कर रहे हैं। अब लग रहा है दोनों के रिश्ते को किसी की नजर लग गई हो।

ई-टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार सिद्धांथ चतुर्वेदी ने सारा तेंडुलकर ( Sara Tendulkar) से दूरी बना ली है। कपल से जुड़े खास सूत्र ने खुलासा किया है कि अब सिद्धांथ( Siddhanth Chaturvedi) और सारा अलग हो गए हैं। दोनों ने एक-दूसरे को अपने परिवार से मिलवाया उसके बाद अचानक से यह फैसला ले लिया। हालांकि यह लग रहा था कि परिवार से मिलने के बाद इनका रिश्ता लंबा चलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और दोनों ने एक-दूसरे से किनारा कर लिया है। बता दें कि करीब दो हफ्ते पहले ही सारा तेंडुलकर-सिद्धांथ चतुर्वेदी के अफेयर की खबर सामने आई थी।

इससे पहले सारा का नाम क्रिकेटर शुभमन गिल( Shubhaman Gill) के साथ जोड़ा जा रहा था, लेकिन शुभमन ने इन बातों को साफ-साफ रुमर्स बताया था। वहीं दूसरी तरफ सिद्धांथ चतुर्वेदी का नाम एक्ट्रेस नव्या नवेली नंदा के साथ जोड़ा जा रहा था। लेकिन अब साफ हो गया है कि सारा और सिद्धांथ दोनों ही सिंगल हैं। बात करें सिद्धांथ चतुर्वेदी के करियर की तो वह तृप्ति डिमरी के साथ धड़क 2( Dhadak 2) में नजर आने वाले हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited