डेब्यू से पहले ही शनाया के हाथ लगा बिग प्रोजेक्ट, अभय वर्मा के साथ करेगी रॉक ऑन 2 ?

Shanaya Kapoor-Abhay Verma Next Movie: संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है। इससे पहले एक्ट्रेस के साथ बड़े प्रोजेक्ट लग रहे हैं। हाल ही में उन्हें अभय वर्मा के साथ एक रोमांटिक मूवी के लिए साइन किया गया है।

Shanaya Kapoor-Abhay Verma Next Movie

Shanaya Kapoor-Abhay Verma Next Movie

Shanaya Kapoor-Abhay Verma Next Movie: बॉलीवुड स्टारकिड शनाया कपूर( Shanaya Kapoor) अक्सर अपनी खूबसूरती के लिए लाइमलाइट में रहती है। संजय कपूर ( Sanjay Kapoor) की बेटी जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है। उनके पास 'आंखों की गुस्ताखियां' और वृषभ जैसी फिल्में लाइन में हैं। वहीं अब खबर आई है कि डेब्यू से पहले ही शनाया के हाथ एक और प्रोजेक्ट लगा है। जिसमें वह मुंज़्या फेम अभय वर्मा के साथ नजर आने वाली हैं। इस फिल्म को रॉक ऑन का पार्ट 2 बताया जा रहा है।

शनाया कपूर और अभय वर्मा ( Abhay Verma) की जोड़ी को शुजात सौदागर ने अपनी अगली फिल्म के लिए साइन किया है। खबरों के अनुसार स्टार्स की जोड़ी ने शूटिंग के लिए तैयारी भी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि फिल्म गोवा में शूट की जाएगी। यह एक रोमांटिक मूवी होगी, जिसका टाइटल अभी रखा नहीं गया है। हालांकि फैंस इसे रॉक ऑन 2 से भी जोड़कर देख रहे हैं।

शनाया कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही विक्रांत मेस्सी के साथ आंखों की गुस्ताखियां में नजर आने वाली है। यह फिल्म रस्किन बॉन्ड की शॉर्ट स्टोरी द आइज़ हैव इट पर आधारित इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। आंखों की गुस्ताखियां में शनाया एक थिएटर कलाकार की भूमिका निभाएंगी, जबकि विक्रांत एक अंधे संगीतकार की भूमिका निभाएंगे। शनाया ने हाल ही में सेट से पर्दे के पीछे की तस्वीरें साझा कीं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुईं थी अब फैंस को उनके डेब्यू का बेसब्री से इंतजार है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited