Image Source: AI Generated Images
Bollywood's shelved Superhero movies: एक दौर था जब बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री एक्सपेरिमेंट करने से झिझकती नहीं थी। फिल्मकारों को अपनी कहानी पर भरोसा होता था और वो नए एक्टर्स के साथ भी अपना प्रोजेक्ट शुरू कर लेते थे लेकिन पिछले कुछ समय से बाजार का ऐसा दवाब फिल्मकारों पर पड़ा है कि कुछ नया बनाने में उनके भी हाथ-पांव फूलने लगे हैं। यही कारण है कि बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की तरफ से कुछ भी नया पेश नहीं किया जा रहा है। कुछ वक्त पहले ही ये खबर आई है कि रणवीर सिंह स्टारर शक्तिमान भी ठंडे बस्ते में चली गई है, जिसे साउथ डायरेक्टर बेसिल जोसेफ बनाने वाले थे। शक्तिमान अकेला ऐसा बिग बजट सुपरहीरो प्रोजेक्ट नहीं है, जो बंद हुआ है। इससे पहले भी कई सुपरहीरो प्रोजेक्ट बंद हो चुके हैं। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको ऐसे ही 5 सुपरहीरो प्रोजेक्ट्स के बारे में बताएंगे, जो अनाउंस तो हुए लेकिन कभी भी बन ना सके।
अनुराग कश्यप को लोगों के बीच में इंडी मूवीज की वजह से पहचान मिली है। वो कम बजट में अच्छी कहानियां बनाते हैं और दर्शकों को चौंकाते हैं लेकिन एक वक्त ऐसा था जब उन्होंने सुपरहीरो फिल्म बनाने की कोशिश की थी। एक्टर कुणाल कपूर के साथ वो राज कॉमिक्स के किरदार डोगा पर फिल्म बनाना चाहते थे। अनुराग कश्यप ने इसके लिए सारी तैयारियां कर ली थीं और प्री-प्रोडक्शन वर्क भी शुरू हो गया था लेकिन आखिर में बजट इश्यू के चलते सुपरहीरो फिल्म डोगा बंद हो गई। डोगा की कहानी कभी भी पन्नों से स्क्रीन पर न आ सकी, वरना लोग कुणाल कपूर को सुपरहीरो के अवतार में देखते। अनुराग कश्यप ने सुपरहीरो फिल्म डोगा को दोबारा शुरू करने की भी कोशिश की लेकिन ये प्रोजेक्ट फ्लोर पर ना जा सका।
कार्तिक आर्यन ने कुछ वक्त पहले ही अपनी सुपरहीरो फिल्म नागजिला का ऐलान किया है, जिसमें वो इच्छाधारी नाग के रूप में दिखाई देंगे। इस नाग के पास सुपरहीरो की तरह शक्तियां होगी और ये दुनिया को बचाएगा। नागजिला से पहले कार्तिक आर्यन ने एक दूसरी सुपरहीरो फिल्म साइन की थी, जिसका नाम फैंटम था। इस प्रोजेक्ट को वसन बाला बनाने वाले थे। वसन बाला ने फैंटम की कहानी तैयार कर ली थी लेकिन ये कार्तिक को पसंद नहीं आई। बताया जाता है कि कार्तिक आर्यन को फैंटम की कहानी कमर्शियल नहीं लगी, जिस कारण आखिर में उन्होंने इस फिल्म से अपने हाथ पीछे खींच लिए। वसन ने भी कार्तिक के मुताबिक कहानी में बदलाव नहीं किए और दूसरे प्रोजेक्ट की तरफ बढ़ चले।
साल 2025 में अहान पांडे ने बेमिसाल डेब्यू एन्जॉय किया है। डायरेक्टर मोहित सूरी की सैयारा ने लोगों को चौंका दिया और बॉलीवुड को एक नया सुपरस्टार दिया। बहुत कम लोगों को पता है कि सैयारा अहान पांडे की डेब्यू मूवी नहीं थी। कोरोना से पहले अहान पांडे को यशराज बैनर ने एक सुपरहीरो फिल्म के लिए साइन किया था। इस सुपरहीरो फिल्म में अजय देवगन विलेन का किरदार प्ले करने वाले थे। खबरें हैं कि अहान-अजय की ये सुपरहीरो फिल्म 250 करोड़ के बजट में बनने वाली थी लेकिन तभी कोरोना आ गया। कोरोना के बाद बॉलीवुड की हालत खस्ता हो गई और यशराज बैनर ने ये फिल्म ठंडे बस्ते में डाल दी। वैसे अच्छा ही हुआ... अगर अहान ये सुपरहीरो फिल्म करते तो उनका डेब्यू शायद सैयारा जितना आइकॉनिक नहीं हो पाता।
रणवीर सिंह इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता हैं, जिनके साथ हर एक फिल्मकार काम करना चाहता है लेकिन अपने ओरिजनल शक्तिमान मुकेश खन्ना शायद अलग हैं। मुकेश खन्ना ने सालों पहले शक्तिमान नाम का सुपरहीरो भारत को दिया था, जिसे खूब प्यार मिला। कुछ वक्त पहले एक प्रोडक्शन हाउस ने रणवीर सिंह को शक्तिमान बनाने का फैसला लिया और डायरेक्टर बेसिल जोसेफ को इस प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी दी। बेसिल ने इस प्रोजेक्ट पर काम भी शुरू कर दिया लेकिन आखिर में मुकेश खन्ना ने टांग अड़ा दी। मुकेश खन्ना के अनुसार, रणवीर सिंह शक्तिमान नहीं बन सकते हैं क्योंकि उनकी दामन पर न्यूड फोटोशूट जैसा दाग है। मुकेश खन्ना के अक्खड़पन की वजह से प्रोजेक्ट शक्तिमान अटक गया है।
आमिर खान को दर्शकों ने कुछ दिनों पहले कुली नाम की फिल्म में देखा, जिसे लोकेश कनगराज ने बनाया है। फिल्म कुली के दौरान ही ये खबरें सामने आई थीं कि आमिर खान और लोकेश कनगराज एक सुपरहीरो मूवी साथ में करने जा रहे हैं। फिल्म का आइडिया और बजट भी डिस्कस होना लगा था लेकिन तभी कुली रिलीज हो गई। फिल्म कुली को दर्शकों से शानदार रिस्पांस मिला लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर बहुत सफल नहीं हुई। फिल्म कुली में आमिर खान का कैमियो भी खास पसंद नहीं किया गया। बस फिर क्या था, कुली को मिले रिस्पांस को देखते हुए आमिर और लोकेश ने ये फैसला लिया कि ये दोनों सुपरहीरो मूवी नहीं बनाएंगे।
वैसे आपके अनुसार अगर ये पांचों सुपरहीरो फिल्में बनती तो कौन सी सबसे ज्यादा सफल रहती और किस एक्टर के करियर को सबसे ज्यादा पुश मिलता? हमें कमेंट में जरूर बताएं और बॉलीवुड की ऐसी ही इनसाइड गॉसिप्स के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।