Satyaprem ki Katha Teaser out: कार्तिक- कियारा की सत्यप्रेम की कथा का धमाकेदार टीजर रिलीज, रोमांटिक डायलॉग ने जीता फैंस का दिल

Satyaprem ki Katha Teaser: कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म सत्यप्रेम की कथा का टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। ये एक रोमांटिक मूवी है। आइए जानते हैं कि कार्तिक और कियारा की ये फिल्म कब सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Updated May 18, 2023 | 12:16 PM IST

satya prem ki katha

Satya Prem Ki Katha (credit pic: instagram)

Satyaprem ki Katha Teaser out: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की मोस्ट अवेटेड फिल्म सत्यप्रेम की कथा का टीजर रिलीज कर दिया गया है। फैंस इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। टीजर में कार्तिक और कियारा की अनोखी लव स्टोरी को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड है। दोनों की क्यूट केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया है।
फिल्म के टीजर को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। कार्तिक और कियारा की जोड़ी भूल भुलैया 2 भी में नजर आ चुकी हैं। सत्यप्रेम की कथा की अनाउंसमेंट के बाद से ही इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है।
यहां देखें सत्य प्रेम की कथा का टीजर
सत्यप्रेम की कथा का टीजर कार्तिक और कियारा की शादी के साथ शुरू होता है। कार्तिक टीजर में रोमांटिक डायलॉग बोलते हैं। टीजर में कार्तिक कहते हैं, "बाते जो कभी पूरी ना हों, वादे जो अधूरे हों, हंसी जो कभी कम ना हो. आंखें जो कभी नम ना हो और अगर हो तो बस इतना जरूर हो आंसू उसके पर आंखे मेरी नम हो। इसके बाद दोनों की लवस स्टोरी शुरू हो जाती है। दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया। कुछ समय पहले ही कियारा और कार्तिक आर्यन ने फिल्म के रैप का वीडियो शेयर किया था।
कार्तिक ने बताया था कि उनके लिए ये फिल्म बेहद खास है। इस फिल्म को समीर विद्वांस ने डायरेक्टर किया है। कार्तिक और कियारा की फिल्म सत्यप्रेम की कथा 29 जून की सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सत्यप्रेम की कथा के अलावा कार्तिक और कियारा के पास कई प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आर्टिकल की समाप्ति

© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited