सलमान खान के बॉडीगार्ड ने जुनैद खान को मारा धक्का, भाईजान ने इग्नोर किया आमिर का बेटा

Salman Khan Ignore Junaid Khan: कल रात सितारे जमीन पर है के ईवेंट से एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कैसे सलमान खान की सुरक्षा के चलते जुनैद खान को भी मिलने से रोक दिया। इस पर फैंस तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं।

Salman Khan Ignore Junaid Khan:

Salman Khan Ignore Junaid Khan:

Salman Khan Ignore Junaid Khan: बीती रात वीरवार को अभिनेता आमिर खान( Aamir Khan) ने अपनी मूवी सितारे जमीन पर ( Sitaare Zameen Par) का प्रीमियर रखा था जिसमें इंडस्ट्री के दिग्गज सितारे नजर आए। इस ईवेंट में सबकी नजर शाहरुख खान ( Shahrukh Khan) और सलमान खान( Salman Khan) पर थी। स्क्रीनिंग के मौके पर तीनों खान को एक साथ देखकर सबका दिल खुश हो गया। सलमान खान( Salman Khan) पार्टी में आए तो लेकिन उनके साथ बड़ी सिक्योरिटी थी। सलमान खान बॉडीगार्ड्स की टीम से घिरे हुए थे। वहीं आमिर खान का बड़ा बेटा जुनैद खान( Junaid Khan) जब सलमान से मिलने आया तब बॉडीगार्ड्स ने उन्हें रोक दिया और ये हरकत कैमरे में कैद हो गई।

सोशल मीडिया पर सामने आई ये वीडियो जमकर वायरल हो रही है। इस वीडियो में सलमान खान तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। उनके चारों तरफ बॉडीगार्ड हैं। तभी पीछे से जुनैद खान( Junaid Khan) आते हैं और सलमान खान की तरफ आगे बढ़ते हैं, तभी जुनैद को बॉडीगार्ड रोक लेता है। जुनैद को हाथ से रोक दिया जाता है, हो सकता है बॉडीगार्ड ने उन्हें पहचाना न हो या वह किसी को भी सलमान खान के पास नहीं आने देना चाहते हों। वीडियो देखने पर पता चलता है कि सलमान खान ने भी जुनैद को नहीं देखा। बाद में दोनों ने मुलाकात की होगी।

बात करें सलमान खान की सिक्योरिटी की तो पिछले कई महीनों से एक्टर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जब से उनपर हमला हुआ है तब से उन्होंने अपने घर की सुरक्षा से लेकर अपनी गाड़ी तक हर चीज को टाइट कर दिया है। अब एक्टर 10-12 बाउन्सर के साथ कहीं बाहर जाते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited