एक हाथ में शैंपेन, दूसरे हाथ में ब्रेस्ट पंप.... राधिका आप्टे को इस हाल में बाथरूम में देखकर ट्रोल कर रहे हैं लोग
Radhika Apte Trolled: अभिनेत्री राधिका आप्टे ने बाफ़टा इवेंट से एक ऐसी फोटो शेयर की है जिस वजह से उन्हें ट्रोल होना पड़ा। अपने बेबी का और काम का एक साथ ध्यान रख रही राधिका को लोगों ने तरह-तरह के कॉमेंट करने शुरू कर दिए। आइए दिखाते हैं क्या है इस फोटो में

Radhika Apte Trolled
Radhika Apte Trolled: बॉलीवुड अभिनेत्री राधिका आप्टे ( Radhika Apte) अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती है। उन्हें ओटीटी क्वीन भी कहा जाता है। हाल ही भी राधिका बाफ़टा अवार्ड्स 2025( BAFTA 2025) के रेड कार्पेट पर पहुंची। स्टाइलिश अवतार में उन्होंने यहाँ एंट्री ली। इस इवेंट से एक्ट्रेस ने खूब सारी तस्वीरें भी शेयर की हैं। इनमें से एक तस्वीर ऐसी है जिसने सबका ध्यान खींच लिया। इस फोटो पर लोग तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। कुछ लोग राधिका की तारीफ कर रहे हैं तो कोई उन्हें ट्रोल कर रहा है।
दरअसल बाफ़टा के इवेंट से राधिका आप्टे( Radhika Apte) ने एक पिक शेयर की है, जिसमें वह बाथरूम में खड़ी नजर आ रही है। उनके एक हाथ में शैंपेन का ग्लास है तो दूसरे हाथ में ब्रेस्ट पंप है जिससे वह अपने बेबी के लिए दूध निकाल रही हैं। फोटो में राधिका ने अपने हाल पर नजर डाली है। इसे शेयर करते हुए राधिका ने लिखा है कि बाफ़टा में मेरी ऐसी हालत थी। अपनी दोस्त नताशा का धन्यवाद देते हुए राधिका ने कहा कि उसी की वजह से मैं यहां शो में आ पाई हूं, उसने मेरे बेबी के समय के अनुसार मुझे ब्रेस्ट पंप दिया जिस वजह से मैं बाथरूम में खड़ी हूँ। उसी ने मुझे शैंपेन लाकर भी दी, नई मां बनना बहुत मुश्किल है। साथ ही हमारी इंडस्ट्री में काम को संभालना इस हालत में और भी मुश्किल हो जाता है।
फैंस ने ऐसे किया रिएक्ट
राधिका की इस पोस्ट पर फैंस का मिला-जुला रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। कोई राधिका के इस काम की तारीफ कर रहा है तो कोई उन्हें ट्रोल कर रहा है। यूजर्स ने बेहद मजेदार कॉमेंट भी किए हैं, एक फैन ने लिखा राधिका जी बच्चे को नशा हो जाएगा। वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि आपको ध्यान रखना चाहिए दूध पिलाने वाली मां को ड्रिंक नहीं करनी चाहिए। बताते चली कि दिसम्बर 2024 में राधिका ने एक बेटी को जन्म दिया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

Shehnaaz Gill और Mahira Sharma ने होली पर भुला दी 'बिग बॉस' वाली दुश्मनी, गले लगकर एक-दूजे पर खूब लुटाया प्यार

Anupamaa: होली के रंग में चूर रूपाली गांगुली ने लगाए ठुमके, बीवी का जोश देख पति अश्विन भी लगे शर्माने

The Diplomat Box Office Collection Day 1: होली के दिन फुस्सी बम निकली 'द डिप्लोमैट', पहले दिन केवल इतनी हुई कमाई

इब्राहिम अली खान की 'नादानियाँ' को किया ट्रोल तो एक्टर ने दे डाली पाकिस्तानी समीक्षक को धमकी, खुलेआम कहा सड़क पर मिला तो.......

रणबीर कपूर ने छूए सलीम खान के पैर तो भाईजान के पिता ने लगा लिया गले, कपूर खानदान के संस्कारों की हो रही तारीफ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited