Parineeti-Raghav Wedding: जोड़ा पंहुचा उदयपुर, अब जोर-शोर से शुरू होंगे सारे फंक्शन

Parineeti-Raghav Wedding: आज साढ़े 10 बजे परिणीति और राघव ने जयपुर एअरपोर्ट पर एंट्री ली, जहाँ दोनों का जोरदार स्वागत हुआ. परिणीति के स्वागत में उदयपुर में जगह-जगह हॉर्डिंग लगे हुए हैं और बैंड-बाजे के साथ दूल्हा-दुल्हन का धमाकेदार स्वागत हुआ.

Parineeti-Raghav at Udaipur

Parineeti-Raghav at Udaipur

Parineeti-Raghav Wedding: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा अपनी शादी के लिए पुरे परिवार के साथ उदयपुर पहुच गए हैं. दूल्हा-दुल्हन का सारा परिवार उदयपुर लैंड कर चूका है आज साढ़े 10 बजे परिणीति और राघव ने जयपुर एअरपोर्ट पर एंट्री मारी जहाँ दोनों का जोरदार स्वागत हुआ. परिणीति के स्वागत में उदयपुर में जगह-जगह हॉर्डिंग लगे हुए हैं. बैंड-बाजे के साथ दूल्हा-दुल्हन का स्वागत किया गया.

बॉलीवुड स्टार परिणीति और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा कुछ दिन बाद शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. अपनी ग्रैंड वेडिंग की सारी तैयारियां कपल ने उदयपुर में पूरी कर ली हैं. 23 और 24 सितंबर दो दिन शादी के फंक्शन चलने वाले हैं. जिसमें सेहराबंधी से लेकर जयमाला तक के सारे प्रोग्राम धूम-धाम से होंगे. शादी में फिल्मी सितारों से लेकर राजनितिक पार्टी के नेता शामिल होने वाले हैं. फैंस दोनों को शादी के जोड़े में देखने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं. वहीं कपल भी अब एक दूजे के होने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं.

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited