सांवरिया के लिए रणबीर कपूर नहीं बल्कि प्रतीक स्मिता पाटिल थे संजय लीला भंसाली की पहली पसंद, एक्टर ने किया खुलासा-' अगर मैं वहां नहीं होता तो....
Prateik Smita Patil first Approach for Saawariya: प्रतीक स्मिता पाटील( Pratiek Smita Patil) ने एक चौकाने वाला खुलासा किया है। एक्टर ने बताया कि संजय लीला भंसाली ( Sanjay leela Bhansali) ने उन्हें फिल्म साँवरिया के लिए कॉल किया था। लेकिन उस समय प्रतीक बेहद छोटे थे और रिहैब में थे।

Prateik Smita Patil first Approach for Saawariya
Prateik Smita Patil first Approach for Saawariya: रणबीर कपूर( Ranbir Kapoor) की डेब्यू मूवी सांवरिया( Saawariya) को संजय लीला भंसाली( Sanjay leela Bhansali) ने डायरेक्ट किया था। फिल्म की कहानी और इसके कान्सेप्ट को खूब पसंद किया गया था। हाल ही में एक्टर प्रतीक स्मिता पाटील( Prateik Smita Patil) ने फिल्म से जुड़ा बड़ा खुलासा किया है। एक्टर ने बताया कि यह फिल्म पहले उन्हें ऑफर हुई थी। प्रतीक ने बताया कि संजय लीला भंसाली ने मेरे घर पर फोन किया था। हालांकि प्रतीक ने यह भी खुलासा किया कि मैं उस समय रिहैब में था।
ज़ूम के साथ इंटरव्यू में अभिनेता ने संजय लीला भंसाली( Sanjay leela Bhansali) की फिल्म साँवरिया पर बात करते हुए कहा कि उन्हें पहले ही खबर मिल गई थी कि भंसाली उन्हें 'सांवरिया' में लेना चाहते हैं। उन्होंने कहा, "मैं एक रिहैब में था, जब मेरे घर पर एक कॉल आया। मुझे याद है कि मेरे दादाजी ने मेरे लैंडलाइन पर फोन उठाया था और उन्होंने मुझे बहुत बाद में यह बात बताई थी। उन्होंने कहा था कि जब तुम अस्पताल में थे, तब संजय लीला भंसाली ने फोन किया था, मैंने सोचा, ठीक है, किसके लिए? उन्होंने कहा, सांवरिया के लिए ।
लेकिन मैं बहुत छोटा था, शायद अगर उस समय स्थिति अलग होतीं और अगर मैं उस स्थिति से नहीं गुजर रहा होता, जो मैं गुजर रहा था, तब भी मैं इसके लिए बहुत छोटा था। मुझे लगता है कि अगर यह सब काम भी करता, तो मुझे लगता है कि वह मुझे प्रशिक्षित करते, कुछ भी करने से पहले मुझे सिखाते और मुझे फिल्म में लेते। अगर ऐसा होता तो आज प्रतीक की किस्मत ही बदल जाती। बात करें प्रतीक स्मिता पाटील के करियर की तो वह हाल ही में सलमान खान की सिकंदर में नजर आए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

Housefull 5 Box office Day 17: 'सितारे जमीन पर' को फुल टक्कर दे रही हैं हाउसफुल 5, 200 करोड़ के करीब पहुंची फिल्म

विजय देवरकोंडा के खिलाफ दर्ज हुआ केस, आदिवासी संघ ने की शिकायत, जाने पूरा मामला

Exclusive: आग की चपेट में आया 'अनुपमा' का सेट, ऊंची-ऊंची लपटों ने जलाकर किया खाक; AICWA ने की जांच की मांग

Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 3: तीन दिन में ही 50 करोड़ पार हुई फिल्म की कमाई, जानिए तीसरे दिन कितना हुआ कलेक्शन

कुशाल टंडन से ब्रेकअप के बाद शिवांगी जोशी ने निकाले दिल के जज्बात, कहा 'अपने आप से थोड़ा ज्यादा प्यार...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited