Takht: करण जौहर ने आखिरकार तोड़ ही दी 'तख्त' पर चुप्पी, ड्रीम प्रोजेक्ट पर आस लगाए बैठे निर्माता ने कर दिया फैंस को खुश
Karan Johar Talk about Takht: फिल्म निर्माता करण जौहर ने लंबे समय बाद अपने ड्रीम प्रोजेक्ट तख्त पर बात की। एक्टर ने हालिया इंटरव्यू में ठंडे बस्ते में पड़ी फिल्म का जिक्र किया। इस नई अपडेट को सुनकर फैंस का दिल खुश होने वाला है क्योंकि फिल्म अभी भी लाइन पर आ सकती है।

Karan Johar Talk about Takht
Karan Johar Talk about Takht: फिल्म निर्माता करण जौहर( Karan Johar) का ड्रीम प्रोजेक्ट तख्त जब अनाउंस हुआ तब उसने खूब सुर्खियां बटोरी थी। लंबी-चौड़ी और फेमस स्टारकास्ट से सजी यह फिल्म 2021 तक रिलीज हो जाने वाली थी। टीजर रिलीज हुआ स्टारकास्ट ने शूटिंग शुरू की लेकिन अचानक से सबकुछ रुक गया। तख्त के बारे में अपडेट आनी बंद हुई। बाद में मेकर्स ने इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया। अब करण जौहर ने फिल्म पर चुप्पी तोड़ते हुए रिएक्ट किया है। करण ने बताया तख्त दोबारा शुरू होगी या नहीं।
हाल ही में गलाटा प्लस के साथ एक इंटरव्यू में, करण जौहर ( Karan Johar) ने आखिरकार ठंडे बस्ते में पड़े प्रोजेक्ट "तख्त" की स्थिति के बारे में बात की। जब उनसेपूछा गया कि तख्त का क्या हुआ , तो करण ने बताया कि कई कारकों के कारण फिल्म नहीं बन पाई। हालाँकि उन्होंने इस पर खुलकर बात नहीं की। लेकिन उन्होंने फैंस को भरोसा दिलाया कि इस परियोजना को हमेशा के लिए नहीं छोड़ा गया है। उन्होंने कहा, यह मेरी टेबल पर एक फिल्म है, और मैं इसे एक दिन बनाऊंगा, उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में यह महान कृति अभी भी दिन की रोशनी देख सकती है।
करण जौहर ने फिल्म की कहानी पर भी बात की और बताया कि यह सुमित रॉय की लिखी हुई अबतक की सबसे अनोखी कहानी है। देरी और चुनौतियों के बावजूद, कहानी में उनका भावनात्मक निवेश मजबूत बना हुआ है, और उन्होंने सही समय आने पर इस प्रोजेक्ट पर फिर से विचार करने का इरादा दिखाया है। बताते चले कि फिल्म के लिए आलिया भट्ट( Alia Bhatt) , रणवीर सिंह( Ranveer Singh) , विक्की कौशल( Vicky Kaushal) , करीना कपूर( Kareena Kapoor) , अनिल कपूर( Anil kapoor) , जान्हवी कपूर और भूमि पेड़नेकर को कास्ट किया गया था। इस शानदार स्टारकास्ट को एक साथ फिल्म में देखने के लिए फैंस भी बेताब हैं। अब जल्द से जल्द नई अपडेट का इंतजार है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

Exclusive: आग की चपेट में आया 'अनुपमा' का सेट, ऊंची-ऊंची लपटों ने जलाकर किया खाक; AICWA ने की जांच की मांग

दीपिका संग संदीप रेड्डी वांगा वाले विवाद पर डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने तोड़ी चुप्पी, कहा-''दीपिका ने कुछ नया नहीं मांगा...'

Sardaar Ji 3 Trailer Out: हानिया आमिर संग दिलजीत दोसांझ की हॉरर कॉमेडी भारत में नहीं होगी रिलीज, ट्रेलर देख उठी बैन की मांग

CID 2: 'गुम है किसी के प्यार में' के इस एक्टर ने SOS ऑफिसर बन मारी एंट्री, ACP प्रद्युमन की मदद कर सुलझाएगा केस

डेटिंग की अफवाहों के बीच तृषा कृष्णन ने शेयर की थलपति विजय की खास तस्वीर, फोटो देखते ही लोगों ने कहा-'संगीता को छोड़कर सभी खुश हैं...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited