Entertainment News 24 May 2023: नहीं रहे टीवी एक्टर नितेश पांडे, 'पुष्पा 2' और 'डंकी' में होगी भिड़ंत

Entertainment News 24 May 2023: मनोरंजन जगत की 5 बड़ी खबरें सामने आ रही हैं, बॉक्स ऑफिस पर अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 और शाहरुख खान की डंकी की भिड़ंत हो सकती है। इसके साथ ही शाहिद कपूर की फिल्म ब्लडी डैडी का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ये रहीं आज की 5 बड़ी खबरें।

Updated May 24, 2023 | 02:09 PM IST

Entertainment news of 24 may 2023

Entertainment news of 24 may 2023

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
मुख्य बातें
  • मनोरंजन जगत की पांच बड़ी खबरें सामने आ रही हैं।
  • शाहिद कपूर की फिल्म ब्लडी डैडी का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
  • टीवी एक्टर नितेश पांडे का निधन हो गया है।
Entertainment News 24 May 2023: आज मनोरंजन जगत की 5 बड़ी खबरें सामने आ रही हैं, बॉक्स ऑफिस पर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की पुष्पा 2 और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की डंकी की भिड़ंत हो सकती है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दोनों फिल्में एक साथ सिनेमाघरों पर रिलीज होने वाली हैं। अब देखना होगा कि कौन किसपर भारी पड़ने वाला है। इसके साथ ही शाहिद कपूर की फिल्म ब्लडी डैडी का ट्रेलर रिलीज हो गया है। एक्शन से भरपूर फिल्म का ट्रेलर फैंस को पंसद आ रहा है, वहीं टीवी जगत से भी लगातार दुखद खबरें सामने आ रहा हैं। आज की पांच बड़ी एंटरटेनमेंट की खबरों पर एक नजर डालते हैं।

अल्लू अर्जुन और शाहरुख खान आमने-सामने

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की पुष्पा 2 (Pushpa 2) इस साल के अंत में 22 दिसम्बर के दिन रिलीज होगी। 22 दिसम्बर के दिन ही शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म डंकी भी रिलीज होनी है। अगर ये दोनों फिल्मों साथ रिलीज होती हैं तो दर्शकों का कन्फ्यूज होना लाजमी है। इसके साथ ही दोनों ही फिल्म की कमाई पर भी असर पड़ सकता है।

नितेश पांडे का हुआ निधन

टीवी एक्टर नितेश पांडे का 51 साल की उम्र में निधन हो गया है। एक्टर ने हार्ट अटैक के बाद दुनिया को अलविदा कह दिया है। टीवी सीरियल'अनुपमा' में रुपाली गांगुली की दोस्त देविका के पति का किरदार निभाने वाले नितिश पांडे के निधन से पूरी इंडस्ट्री शोक में है। हार्ट अटैक के चलते उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है।

वैभवी उपाध्याय ने ली आखिरी सांस

साराभाई वर्सेज साराभाई’ में जैस्मीन का किरदार निभाने वालीं पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय (Vaibhavi Upadhyay) का निधन हो गया है। कार दुर्घटना में एक्ट्रेस ने अपनी जान गवां दी है। सिर्फ 32 साल की उम्र में ही वैभवी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। एक्ट्रेस की मौत की खबर सुनकर हर कोई सदमे में है।

ब्लडी डैडी का ट्रेलर हुआ आउट

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की नई फिल्म ब्लडी डैडी का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसे अली अब्बास जफर ने बनाया है। फिल्म ब्लडी डैडी में शाहिद कपूर के साथ अदाकारा डायना पैंटी दिखाई देंगी। फिल्म के ट्रेलर से लग रहा है कि इसकी कहानी ड्रग्स और बंदूकों के आसपास घूमती दिखाई देगी। फिल्म में शाहिद कपूर की टक्कर संजय कपूर और रॉनित रॉय से होगी। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों से शानदार रिस्पांस मिल रहा है। ट्रेलर के अंतर में शाहिद कपूर जबरदस्त एक्शन करते दिखाई दे रहे हैं, जिस कारण दर्शकों का कहना है कि ब्लडी डैडी उनके करियर में टर्निंग प्वाइट साबित हो सकती है।

सारा अली खान-शुभमन गिल ने किया एक-दूसरे को अनफॉलो!

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) और भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल (Shubman Gill) को लेकर काफी समय से खबरें थी कि दोनों एक रिश्ते हैं। टेली चक्कर के रिपोर्ट्स के अनुसार सारा अली खान और शुभमन गिल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। इस खबर से फैन्स को बड़ा झटका लगा है। बता दें सारा अली खान और शुभमन गिल ने कभी भी अपने रिश्ते को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं की थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आर्टिकल की समाप्ति

© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited