Prabhas के स्टैच्यू को देख भड़के बाहुबली डायरेक्टर, लोग बोले ये बाहुबली कम रावण ज्यादा लग रहा

Prabhas Statue in Mysore: दरअसल मैसूर के एक म्यूजियम में साउथ स्टार प्रभास के बाहुबली लुक का एक स्टैच्यू लगाया गया है. जिसे देखने के बाद बाहुबली के डायरेक्टर शोबू यार्लागड्डा ने ट्वीट किया है कि यह स्टैच्यू बिना किसी इज़ाज़त के लगाया गया है

Parbhas Statue in Mysore

Parbhas Statue in Mysore

Prabhas Statue in Mysore: बाहुबली स्टार प्रभास ( Prabhas) एक बात फिर से चर्चा में आ गए हैं। इस बार वह अपनी अपकमिंग फिल्म नहीं बल्कि अपने स्टेच्यू को लेकर चर्चा में आ गए हैं। दरअसल कर्नाटक के मैसूर के एक म्यूजियम में प्रभास का वैक्स स्टैच्यू लगाया गया है। इस स्टैच्यू को देखकर बाहुबली डायरेक्टर का गुस्सा भड़क गया है। क्योंकि बिना किसी इजाजत के स्टैच्यू लगाया गया है.

दरअसल मैसूर के एक म्यूजियम में साउथ स्टार प्रभास के बाहुबली लुक का एक स्टैच्यू लगाया गया है. जिसे देखने के बाद बाहुबली के डायरेक्टर शोबू यार्लागड्डा ने ट्वीट किया है कि यह स्टैच्यू बिना किसी इज़ाज़त के लगाया गया है. वहीँ प्रभास के फैंस को भी उनका यह स्टॅच्यू पसंद नहीं आ रहा है. कोई इसे रामचरण के साथ कम्पैरे कर रहा है तो कोई इसे बकवास बता रहा है.

एक फैन के ट्वीट पर रीट्वीट बाहुबली डायरेक्टर ने स्टैच्यू की निंदा की है हरकत के लिए फटकार लगाई है. वहीं फैंस भी इस लुक को खूब ट्रोल कर रहेहैं। क्योंकि स्टैच्यू ने बाहुबली की ड्रेस तो पहनी है लेकिन उनका फेस बिलकुल भी प्रभास से मिल रही है. आप भी देखें और बताए कि आपको कैसा लगा प्रभास का ये लुक

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited