'Aashiqui 3' से तृप्ति डिमरी का पत्ता साफ होने पर Anurag Basu ने तोड़ी चुप्पी, बोले 'वो इस मूवी के लायक...'

Anurag Basu on Triptii Dimri Out From Aashiqui 3: कई दिनों से लगातार खबरें आ रही थी कि निर्देशक अनुराग बसु (Anurag Basu) की फिल्म 'आशिकी 3' (Aashiqui 3) से तृप्ति डिमरी (Triptii Dimri) बाहर हो गई हैं। अब अनुराग बसु ने चुप्पी तोड़ते हुए तृप्ति डिमरी के एग्जिट होने की वजह बताई है।

Anurag Basu on Triptii Dimri Out From Aashiqui 3

Anurag Basu on Triptii Dimri Out From Aashiqui 3

Anurag Basu on Triptii Dimri Out From Aashiqui 3: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के फेमस निर्माता-निर्देशक अनुराग बसु (Anurag Basu) ने फिल्म 'आशिकी 3' (Aashiqui 3) का निर्देशन करने की घोषणा की थी। इस मूवी के लिए कार्तिक आर्यन को बतौर लीड एक्टर फाइनल किया था। वहीं दूसरी ओर काफी तलाश करने के बाद निर्माताओं ने फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तृप्ति डिमरी को कास्ट किया था। 'एनिमल' मूवी से तृप्ति डिमरी को लोगों के बीच खूब लोकप्रियता मिली थी। फिल्म में तृप्ति ने कई बोल्ड सीन्स दिए थे। कुछ दिनों पहले खबरें सामने आईं कि 'आशिकी 3' से तृप्ति डिमरी (Triptii Dimri) ने अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं। अब अनुराग बसु ने भी तृप्ति डिमरी के फिल्म से बाहर होने की असली वजह बताई है।

'आशिकी 3' से तृप्ति डिमरी के बाहर होने पर अनुराग बसु का खुलासा

एचटी से बात करते हुए अनुराग बसु ने फिल्म 'आशिकी 3' से तृप्ति डिमरी के बाहर होने की असली सच्चाई को उजागर किया है। अनुराग बसु ने बताया कि तृप्ति डिमरी की बोल्ड परफॉर्मेंस के बाद फिल्म के रोल के लिए एक्ट्रेस फिट नहीं थीं। अनुराग बसु ने यह भी बताया कि इस मूवी के लिए नई एक्ट्रेस की तलाश जारी है लेकिन अगले हफ्ते के अंदर इसकी घोषणा भी कर दी जाएगी। फिल्म का टाइटल भी जल्द ही बदला जाएगा।

अनुराग बसु ने आगे कहा कि तृप्ति डिमरी की डेट्स भी काफी क्लैश कर रही थीं। ऐसा इसलिए हैं क्योंकि तृप्ति डिमरी ने कुछ दिनों पहले ही विशाल भारद्वाज की नई मूवी भी साइन की है। इस मूवी में तृप्ति के साथ शाहिद कपूर नजर आएंगे। वहीं दूसरी ओर अनुराग बसु इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में सारा अली खान, अली फजल, आदित्य रॉय कपूर, नीना गुप्ता और पंकज त्रिपाठी सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited