70th Hyundai Filmfare Awards 2025 Technical, Writers Winners List: फिल्म जगत का सबसे प्रसिद्ध पुरस्कार फिल्मफेयर अवार्ड शो 2025 कुछ ही दिनों की दूरी पर रह गया है। यह 70वां फिल्मफेयर अवॉर्ड शो है, जो गुजरात में होने वाला है। इस शानदार अवॉर्ड नाइट के लिए स्टार्स महीनों पहले तैयारियां शुरू कर देते हैं। इस बार यह शो, 11 अक्टूबर 2025 को होने जा रहा है । अवॉर्ड नाइट से कुछ दिन पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। जिसमें 70वें हुंडई फिल्मफेयर अवार्ड्स 2025 के टेक्निकल और राइटिंग के विनर्स की घोषणा की गई। कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव( Rajkumar Rao) , अभिनेत्री तमन्ना भाटिया( Tamanna Bhatia) , गुजरात सरकार के पर्यटन सचिव राजेंद्र कुमार (IAS), हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के सीओओ तरुण गर्ग, वर्ल्डवाइड मीडिया के निदेशक रोहित गोपाकुमार, और फिल्मफेयर के प्रधान संपादक जितेश पिल्लई शामिल हुए। आइए आपको बताते हैं यह अवॉर्ड किसे मिला।
गुजरात पर्यटन के सहयोग से आयोजित 70वें हुंडई फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025( 70 th Filmfare Awards 2025) में टेक्निकल और राइटिंग कैटेगरी के विनर्स की घोषणा की गई है। इस साल कई फिल्मों ने अलग-अलग कैटेगरी में शानदार प्रदर्शन किया। जिसमें शामिल हैं। बॉस्को-सीज़र ने बैड न्यूज़ से' तौबा तौबा' के लिए बेस्ट कोरियोग्राफी जीती, बेस्ट वीएफएक्स का पुरस्कार 'मुंज्या' के लिए रीडिफाइन को दिया गया, राम संपत को लापता लेडीज़ के लिए बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर मिला, रफ़ी महमूद ने किल के लिए बेस्ट सिनेमैटोग्राफी का पुरस्कार जीता और मयूर शर्मा ने किल के लिए बेस्ट प्रोडक्शन डिज़ाइन का पुरस्कार जीता। पूरी लिस्ट यहां है
70वें हुंडई फिल्मफेयर पुरस्कार 2025 के साथ गुजरात पर्यटन टेक्निकल और राइटिंग कैटेगरी में पुरस्कार विजेताओं की लिस्ट:
बेस्ट बैकग्राउन्ड स्कोर
राम संपत (लापता लेडीज़)
बेस्ट सिनमेटोग्राफी
रफ़ी महमूद (किल)
बेस्ट प्रोडक्शन डिज़ाइन
मयूर शर्मा (किल)
बेस्ट कोस्टयूम
दर्शन जालान (लापता लेडीज)
बेस्ट साउन्ड डिजाइन
सुभाष साहू (मार)
बेस्ट एडिटिंग
शिवकुमार वी. पणिक्कर (Kill)
बेस्ट एक्शन
सीयॉन्ग ओह और परवेज़ शेख (किल)
बेस्ट वीएफएक्स
(मुंज्या)
बेस्ट कोरियोग्राफी
बॉस्को- सीज़र (तौबा तौबा- बैड न्यूज़)
बेस्ट स्टोरी
आदित्य धर और मोनाल ठाकर (अनुच्छेद 370)
बेस्ट स्क्रीनप्ले
स्नेहा देसाई (लापता लेडीज़)
बेस्ट डायलॉग
स्नेहा देसाई (लापता लेडीज़)
रूपांतरित स्क्रीनप्ले
रितेश शाह (I Want to Talk )
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।