BJP विधायकों में से ही होगा दिल्ली का अगला सीएम, महिला को मिल सकता है डिप्टी सीएम पद

बीजेपी ने दिल्ली की सत्ता में 27 साल बाद जोरदार वापसी की है लेकिन मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इसकी तस्वीर अभी साफ नहीं है। कई नाम रेस में और चर्चा में हैं।

BJP

कौन बनेगा दिल्ली का सीएम?

Who Will Be Delhi CM: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड जीत हासिल कर तो ली, लेकिन मुख्यमंत्री पद पर सस्पेंस बरकरार है। कई नाम सीएम पद की रेस में है। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली का अगला सीएम विधायकों में से होगा। महिला विधायक भी सीएम चेहरा हो सकती है।

महिला विधायक बन सकती है डिप्टी सीएम

सोशल इंजीनियरिंग के लिहाज से पार्टी किसी महिला विधायक को डिप्टी सीएम भी बना सकती है। मंत्रिमंडल में महिलाओं और दलितों का अच्छा प्रतिनिधित्व होगा। बहरहाल, सीएम पद की रेस में सबसे आगे प्रवेश वर्मा का है जिन्होंने नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल को हराया है।

बीजेपी ने दिल्ली की सत्ता में 27 साल बाद जोरदार वापसी की है लेकिन मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इसकी तस्वीर अभी साफ नहीं है। कई नाम रेस में और चर्चा में हैं। अटकलों का बाजार गर्म है। जातिगत समीकरण, संगठन अनुभव, आरएसएस से करीबी इन सभी मानकों पर फिट बैठने वाले नेताओं को मुख्यमंत्री पद की रेस में बताया जा रहा है। इस रेस में अब तक कुछ नामचीन तो कुछ लो प्रोफाइल वाले नेताओं के नाम सामने आ चुके हैं।

प्रवेश वर्मा रेस में सबसे आगे

भाजपा ने दिल्ली चुनाव के दौरान सीएम का कोई चेहरा आगे नहीं किया था। चुनाव प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे पर लड़ा गया। लेकिन प्रचंड जीत के बाद अब सीएम पद को लेकर पशोपेश नजर आ रहा है। फिलहाल सीएम पद की रेस में सबसे आगे प्रवेश सिंह वर्मा का नाम है। प्रवेश वर्मा नई दिल्ली सीट से विधायक चुने गए हैं। इस सीट पर इन्होंने अरविंद केजरीवाल को 4,089 वोटों से हराया। प्रवेश पार्टी का पंजाबी और जाट चेहरा हैं। दिल्ली में चुनाव जीतने के बाद अमित शाह ने सबसे पहले मुलाकात के लिए प्रवेश को ही बुलाया। इससे सीएम पद के लिए प्रवेश की दावेदारी सबसे मजबूत मानी जा रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited