यूपी उपचुनाव: इंडिया गंठबंधन के सभी उम्मीदवार साइकिल चुनाव चिह्न पर लड़ेंगे, अखिलेश का ऐलान
अखिलेश यादव ने कहा, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी एकजुट हैं और बड़ी जीत के लिए कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हैं। इंडिया ब्लॉक इस उपचुनाव में जीत का एक नया अध्याय लिखने जा रहा है।
अखिलेश यादव
UP Bypolls: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ऐलान किया है कि आगामी उपचुनावों में इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार अपनी पार्टी के चुनाव चिन्ह 'साइकिल' पर सभी नौ सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि गठबंधन का फैसला किसी सीट-बंटवारे के गणित से नहीं बल्कि उसकी जीत की संभावना से होता है। अखिलेश यादव ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी एकजुट हैं और बड़ी जीत के लिए कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हैं। इंडिया ब्लॉक इस उपचुनाव में जीत का एक नया अध्याय लिखने जा रहा है।
उन्होंने कहा, इस अभूतपूर्व सहयोग और समर्थन से सभी 9 विधानसभा सीटों पर 'इंडिया ब्लॉक' का प्रत्येक कार्यकर्ता जीत के संकल्प के साथ नई ऊर्जा से भर गया है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी चुनाव देश के संविधान की रक्षा, शांति और पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों के सम्मान के लिए लड़ा जाएगा।
13 नवंबर को कटेहरी (अंबेडकर नगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), शीशामऊ (कानपुर शहर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) में उपचुनाव होंगे। वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
MVA स्टीयरिंग और पहियों के बिना एक 'महाअनाड़ी' गठबंधन है, सीएम योगी का विपक्षी गठबंधन पर निशाना
Rajasthan by-election: सात विधानसभा सीटों पर वोटिंग खत्म, 64.82 प्रतिशत मतदान दर्ज
Maharashtra Assembly Election: क्या उरण में शेकाप के प्रीतम म्हात्रे बनेंगे 'जायंट किलर'?
झारखंड में 43 सीट पर 66.18 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज, लोहरदरगा में सबसे अधिक, हजारीबाग में सबसे कम वोटिंग
Maharashtra Election:'अघाड़ी औरंगजेब फैन क्लब है', अमित शाह ने उद्धव ठाकरे पर बोला हमला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited