TSPSC Group 4 Result: जारी हुए टीएसपीएससी ग्रुप 4 परीक्षा के परिणाम, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

TSPSC Group 4 Result Pdf Download: तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग ने टीएसपीएससी ग्रुप 4 परिणाम 2024 को tspsc.gov.in पर जारी कर दिया है। उम्मीदवार यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक से TSPSC Group IV Result चेक कर सकते ​हैं।

TSPSC Group 4 Result

टीएसपीएससी ग्रुप 4 परिणाम

TSPSC Group 4 Result Pdf Download Direct Link: तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग ने टीएसपीएससी ग्रुप 4 रिजल्ट 2024 को जारी कर दिया है। इन परिणामों को tspsc.gov.in पर जारी किया गया है। उम्मीदवार यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक से TSPSC Group IV Result चेक कर सकते हैं। TSPSC Group 4 Result 9 फरवरी, 2024 को जारी किया गया। TSPSC Group 4 Exam का आयोजन जुलाई 2023 में किया गया था। यह टीएसपीएससी ग्रुप 4 परीक्षा के लिए पुन: परिणाम जारी किया गया है। परिणाम के अनुसार, 7,26,837 उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए हैं।

आयोग ने जूनियर असिस्टेंट, जूनियर अकाउंटेंट, जूनियर ऑडिटर और वार्ड ऑफिसर के पद के लिए 8039 रिक्तियों के लिए टीएसपीएससी ग्रुप 4 परीक्षा आयोजित की थी।

पास होने वाले उम्मीदवार कौशल परीक्षा में बैठने के लिए पात्र हैं।

टीएसपीएससी ग्रुप IV परिणाम 2024: कैसे करें चेक

  • तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (टीएसपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट tspsc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर समाचार फ़ीड अनुभाग यानी news feed section देखें।
  • अगले चरण में, “GROUP-4 SERVICES (19/2022) General Ranking List” लिंक पर क्लिक करें।
  • टीएसपीएससी ग्रुप 4 परिणाम पीडीएफ स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • इसमें अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर होंगे।
  • आप चाहें तो Ctrl+F दबाकर शॉर्टकट से अपना नाम/रोल नंबर खोज सकते हैं।

प्रमाणपत्र सत्यापन के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची बाद में घोषित की जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited