जारी हुआ यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां चेक करें टॉपर्स की पूरी लिस्ट
उत्तर प्रदेश के राजकीय और निजी पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से आयोजित पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा (UP JEECUP 2025 Result) के परिणाम परीक्षार्थी परिषद की वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर रिजल्ट देख सकते हैं।

जारी हुआ यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां चेक करें टॉपर्स की पूरी लिस्ट
राजकीय और निजी पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से आयोजित पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा (UP JEECUP 2025 Result) के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। परीक्षार्थी परिषद की वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर रिजल्ट देख सकते हैं। इससे पहले परिषद ने आंसर-की जारी (JEECUP Answer key 2025) की थी जिस पर आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया गया था। जेईईसीयूपी सरकारी रिजल्ट (JEECUP Sarkari Result) चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा। इस परीक्षा में झांसी के शुभ दीक्षित ने टॉप किया है।
JEECUP Result 2025, Sarkari Result 2025: कैसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले यूपी पॉलीटेक्निक की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं।
- इसके बाद UP Polytechnic Result 2025 डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
- यहां अपनी लॉगिन क्रेडेंशियल सबमिट करें, जैसे रोल नंबर।
- इसके बाद JEECUP Result 2025 स्क्रीन पर दिखाई देगी।
- अब PDF देखें और डाउनलोड करें।
Best Polytechnic Branches for Womens List of Top 5 Highest paid Polytechnic branch for Girls
JEECUP Polytechnic Result 2025 Date LIVE: 3.50 लाख परीक्षार्थी
परिषद के सचिव संजीव कुमार सिंह ने बताया कि पांच से 13 जून के बीच राजधानी के 15 सहित प्रदेशभर के 171 परीक्षा केंद्रों पर संयुक्त प्रवेश परीक्षा हुई थी। 4.25 लाख से अधिक परीक्षार्थी पंजीकृत थे। करीब 3.50 लाख परीक्षार्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए।
jeecup.admissions.nic.in, JEECUP Result 2025 LIVE: ऑनलाइन ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- फिर यूपीजेईई रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा।
- यहां मांगी गई जानकारी दर्ज करके सबमिट कर दें।
- अब अभ्यर्थी अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
jeecup.admissions.nic.in, JEECUP Result 2025 LIVE: किस कॉलेज में मिलेगा प्रेश
यूपीजेईई प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है। इसके तहत उत्तर प्रदेश के राजकीय, अनुदानित, पीपीपी मोड और निजी पालिटेक्निक संस्थानों में एक, दो और तीन वर्षीय इंजीनियरिंग, फार्मेसी व अन्य पाठ्यक्रमों में दाखिला मिलेगा।jeecup.admissions.nic.in, JEECUP Result 2025 LIVE: किस ग्रुप में किसने किया टॉप
- ग्रुप ए: शुभ दीक्षित (झांसी)
- ग्रुप बी: अनुज प्रताप (संत रविदास नगर)
- ग्रुप सी: दशरथ यादव (जौनपुर)
- ग्रुप डी: आशीष तिवारी (अयोध्या)
- ग्रुप ई: तेजवीर सिंह (आगरा)
- ग्रुप एफ: अंजिली शर्मा (गोरखपुर)
- ग्रुप जी: हर्ष श्रीवास्तव (बस्ती)
- ग्रुप एच: सत्यपाल पांडेय (आजमगढ़)
- ग्रुप आइ: अभिनव चौहान (गाजीपुर)
- के1: शैलेश कुमार चौहान (बलिया)
- के2: जय प्रताप (बिहार)
- के3: अक्षय कुमार (कन्नौज)
- के4: सोनू कुमार वर्मा (बलिया)
- के5: अतीक मंसूरी (देवरिया)
- के6: अवंतिका (वाराणसी)
- के8: हिमांशु कुमार (गाजीपुर)
- ग्रुप एल: अशीष जाधव (अलीगढ़)
jeecup.admissions.nic.in, JEECUP Result 2025 LIVE: कब होगी काउंसलिंग
यूपीजेईई प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को अब 27 जून से 14 अगस्त 2025 तक आयोजित की जाने वाली पांच चरणों की आनलाइन काउंसिलिंग प्रक्रिया में भाग लेना होगा।jeecup.admissions.nic.in, JEECUP Result 2025 LIVE: इतने अभ्यर्थी हुए सफल
यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का आयोजन 5 जून से 13 जून 2025 तक किया गया था। इस परीक्षा के लिए 19 ग्रुप में 425993 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। हालांकि, परीक्षा में कुल 331193 अभ्यर्थी शामिल हुए और 331174 अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए योग्य पाया गया।JEECUP Polytechnic Result 2025 OUT LIVE: जीकप 2025 का रिजल्ट जारी
जेईईसीयूपी सरकारी रिजल्ट (JEECUP Sarkari Result) चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा। इस परीक्षा में झांसी के शुभ दीक्षित ने टॉप किया है।JEECUP Polytechnic Result 2025 Date LIVE: रिजल्ट को लेकर अपडेट
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। हालांकि अभी इसकी ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है।dcece, bcece result 2025, dcece result 2025: बिहार पॉलिटेक्निक का रिजल्ट जारी
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (BCECEB) ने डिप्लोमा सर्टिफिकेट एंट्रेंस एग्जाम यानी बिहार पॉलिटेक्निक परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं।jeecup.admissions.nic.in, JEECUP Polytechnic Result 2025 Date LIVE: यूपी पॉलिटेक्निक का रिजल्ट
jeecup.admissions.nic.in, JEECUP Polytechnic Result 2025 Date LIVE: उत्तर प्रदेश के राजकीय और निजी पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से आयोजित पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा (UP JEECUP 2025 Result) के परिणाम परीक्षार्थी परिषद की वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर रिजल्ट देख सकते हैं।JEECUP Polytechnic Result 2025 Date LIVE: ये रहा डायरेक्ट लिंक
यूपीजेईई परीक्षा का रिजल्ट आज यानी 23 जून को जारी किए जाने की पूरी संभावना है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी थी, वह आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर एप्लीकेशन नंबर दर्ज करके नतीजे देख सकेंगे।JEECUP Polytechnic Result 2025 Date LIVE: रिजल्ट के साथ घोषित होगी कट ऑफ
यूपी पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम रिजल्ट के साथ ही UP पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के कट-ऑफ अंक भी घोषित किए जाने की उम्मीद है। अपडेट आते ही आपको सबसे पहले यहां सूचित किया जाएगा।JEECUP Polytechnic Result 2025 Date LIVE: एडमिशन से पहले फीस
एडमिशन से पहले कैंडिडेट को सीट कन्फर्म करने के लिए ₹3,000 तक या जो ऑफिशियली तय की गई हो सिक्योरिटी फीस जमा करनी होती है।jeecup.admissions.nic.in, JEECUP Result 2025 LIVE: रिजल्ट जारी होने के बाद क्या
रिजल्ट जारी होने के बाद यदि आपने जरूरी कटऑफ हासिल कर लिया है, तब ही आप काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। काउंसलिंग में शामिल होने के लिए आपको सबसे पहले JEECUP की वेबसाइट पर जाकर काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा और अपनी कोर्स एवं कॉलेज की च्वाइस भरनी होगी।JEECUP Polytechnic Result 2025 Date LIVE: कुछ देर में जारी हो सकता है रिजल्ट
upjee polytechnic 2024 result की घोषणा में ज्यादा देर नहीं है। परिणाम तैयार करने की प्रक्रिया तेज हो गई है। यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का परिणाम कुछ देर में आनलाइन जारी होगा। एक बार जारी होने के बाद उम्मीदवार jeecup.admissions.nic.in से अपना परिणाम व स्कोर देख सकेंगे।jeecup.admissions.nic.in, JEECUP Result 2025 LIVE: यूपी पॉलिटेक्निक कॉलेजों की फीस
सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज की फीस लगभग ₹15,000-₹20,000 और प्राइवेट पॉलिटेक्निक कॉलेज की फीस लगभग ₹25,000-₹50,000 या उससे अधिक हो सकती है।jeecup.admissions.nic.in, JEECUP Result 2025 LIVE: आईडी और पासवर्ड से चेक करें रिजल्ट
UP पॉलिटेक्निक रिजल्ट 2025 को चेक करने के लिए आवेदन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करने की जरूरत होगी। बता दें, कुछ देर में रिजल्ट जारी होने की खबर आ सकती है।JEECUP Polytechnic Result 2025 Date LIVE: क्या है जीकप परीक्षा
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित की जाने वाली यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा एक राज्य स्तरीय परीक्षा है, जिसे JEECUP के नाम से भी जाना जाती है। यह परीक्षा उत्तर प्रदेश के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी।jeecup.admissions.nic.in, JEECUP Result 2025 LIVE: यूपी में कुल सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज
यूपी में कुल 166 गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज हैं, जिन्हें भारत और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्थापित किया गया है।JEECUP Polytechnic Result 2025 Date LIVE: काउंसलिंग के लिए करना होगा आवेदन
यूपीजेईई रिजल्ट रिजल्ट होने के बाद सफल अभ्यर्थियों को एडमिशन के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए आवेदन करना होगा। UPJEE काउंसलिंग प्रक्रिया के बारे में डीटेल्स तय समय पर जारी की जाएगी।jeecup.admissions.nic.in, JEECUP Result 2025 LIVE: क्यों होती है जीकप परीक्षा
उत्तर प्रदेश के पॉलिटेक्निक संस्थानों में डिप्लोमा कोर्स में दाखिले के लिए जेईईसीयूपी परीक्षा होती है। राजकीय, अनुदानित और पीपीपी मोड संचालित करीब 1400 पॉलीटेक्निक की 2 लाख 28 हजार सीटों पर दाखिला इसके माध्यम से होता है।jeecup.admissions.nic.in, JEECUP Result 2025 LIVE: स्कोरकार्ड पर होगी ये जानकारी
- उम्मीदवार का नाम
- फोटो
- नामांकन संख्या
- लिंग
- जन्म तिथि
- किस समूह में शामिल हुए
- कुल प्राप्त अंक
- श्रेणीवार राज्य रैंक
- योग्यता की स्थिति
JEECUP Polytechnic Result 2025 Date LIVE: यूपीजेईई की संभावित कट ऑफ
- अनारक्षित वर्ग (General Category) - 74-79
- ओबीसी (OBC) - 72-74
- अनुसूचित जाति (SC) - 65-69
- अनुसूचित जनजाति (ST) - 60-62
- ईडब्ल्यूएस (EWS) - 70-72
JEECUP Polytechnic Result 2025 Date LIVE: जीकप रिजल्ट डायरेक्ट लिंक
- jeecup.admissions.nic.in
- www.jeecup.nic.in
JEECUP Polytechnic Result 2025 Date LIVE: रिजल्ट के बाद होगी काउंसलिंग
जेईईसीयूपी प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को काउंसलिंग प्रक्रिया से गुजरना होगा, जिसके आधार पर उन्हें विभिन्न संस्थानों में प्रवेश के लिए सीटें आवंटित की जाएंगी। काउंसलिंग में हिस्सा लेने के लिए उम्मीदवारों को 250 रुपये का शुल्क देना होगा।JEECUP Polytechnic Result 2025 Date LIVE: आज शाम तक रिजल्ट
UP Polytechnic Entrance Exam Result 2025: यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा परिणाम 2025 जल्द जारी होने वाला है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।JEECUP Polytechnic Result 2025 Date LIVE: स्कोर कार्ड में क्या होगा
स्कोरकार्ड में उम्मीदवार के प्राप्त अंक, रैंक और अन्य आवश्यक जानकारी होगी जो आगे की काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए अहम भूमिका निभाएगी।JEECUP Polytechnic Result 2025 Date LIVE: परीक्षा और आपत्ति प्रक्रिया
परीक्षा के बाद संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद द्वारा प्रोविजनल आंसर-की जारी की गई थी, जिस पर उम्मीदवारों को 15 जून 2025 तक आपत्तियां दर्ज करने का अवसर दिया गया।JEECUP Polytechnic Result 2025 Date LIVE: लखनऊ में कितने पॉलिटेक्निक कॉलेज
प्राविधिक शिक्षा परिषद के अनुसार, राजधानी में दो राजकीय, दो अनुदानित और एक पीपीपी मॉडल पर पॉलीटेक्निक संस्थान संचालित है।JEECUP Polytechnic Result 2025 Date LIVE: 2.80 लाख से अधिक सीटें भरी जाएंगी
जीकप 2025 के द्वारा 147 राजकीय, 18 अनुदानित, 18 पीपीपी मॉडल और 2486 निजी पॉलीटेक्निक में संचालित 77 पाठ्यक्रमों में कुलब पर दाखिले होंगे। प्रवेश परीक्षा परिणाम के आधार पर संस्थान व जिलावार काउंसिलिंग की प्रकिया शुरू की जाएगी।JEECUP Polytechnic Result 2025 Date LIVE: 171 केंद्रों पर हुई थी परीक्षा
jeecup.admissions.nic.in, JEECUP Result 2025 LIVE: परिषद के सचिव संजीव कुमार सिंह ने बताया कि पांच से 13 जून के बीच राजधानी के 15 सहित प्रदेशभर के 171 परीक्षा केंद्रों पर संयुक्त प्रवेश परीक्षा हुई थी। 4.25 लाख से अधिक परीक्षार्थी पंजीकृत थे। करीब 3.50 लाख परीक्षार्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए।JEECUP Polytechnic Result 2025 Date LIVE: यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा रिजल्ट आज
jeecup.admissions.nic.in, JEECUP Result 2025 LIVE उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद यानी जेईईसी द्वारा जीकप यूपी पॉलिटेक्निक 2025 परिणाम 21 जून 2025 को जारी किया जाना था। हालांकि नतीजे का ऐलान देर रात तक नहीं किया गया। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि रिजल्ट आज यानी 23 जून को घोषित किया जा सकता है।
NEET PG 2025 City Intimation Slip Date: नीट पीजी एडवांस्ड सिटी स्लिप 21 जुलाई को होगी जारी, देखें अपडेट

Cloud Seeding: क्या होता है 'क्लाउड सीडिंग', परीक्षा की दृष्टि से क्यों है जरूरी

DHSE Kerala Plus Two SAY Result 2025 out: जारी हो गया केरल प्लस 2 SAY रिजल्ट, results.hse.kerala.gov.in से करें चेक

MP NEET UG 2025: एमपी नीट यूजी काउंसलिंग का जारी हुआ शेड्यूल, 21 जुलाई से शुरू हो जाएंगे रजिस्ट्रेशन

Bihar Chunav, GK Quiz: बिहार में 17 दिन का मुख्यमंत्री कौन था? जानें बिहार चुनाव से पहले 7 जरूरी सवाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited