IBPS Clerk Admit Card 2024: जारी होने जा रहा आईबीपीएस क्लर्क एडमिट कार्ड, जानें कब व कैसे होगी परीक्षा
IBPS Clerk Admit Card 2024 Release Date: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) की ओर से क्लर्क परीक्षा का एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जल्द ही जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी यहां आईबीपीएस क्लर्क एग्जाम 2024 डेट व पैटर्न चेक कर सकते हैं।
IBPS Clerk Admit Card 2024
IBPS Clerk Admit Card 2024 Release Date: आईबीपीएस क्लर्क एडमिट कार्ड का इंतजार खत्म होने जा रहा है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) की ओर से क्लर्क परीक्षा का एडमिट कार्ड किसी भी वक्त (IBPS Clerk Admit Card 2024 Date) जारी किया जा सकता है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया था, वह आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा यहां भी आईबीपीएस क्लर्क एडमिट कार्ड 2024 की डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा दी जाएगी।
IBPS Clerk Prelims Exam 2024 Date: कब व कैसे होगी परीक्षा
आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 24 अगस्त, 25 अगस्त और 31 अगस्त 2024 को ऑनलाइन मोड में किया जाएगा। इस परीक्षा में इंग्लिश लैंग्वेज, न्यूमेरिकल एबिलिटी और रीजनिंग एबिलिटी से कुल 100 अंकों के 100 सवाल पूछे जाएंगे। वहीं, इन सवालों को हल करने के लिए 100 मिनट का समय दिया जाएगा। बता दें कि इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थी ही मेन्स एग्जाम में शामिल हो सकेंगे।
IBPS Clerk Prelims Admit Card 2024: कब आएगा एडमिट कार्ड
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स एडमिट कार्ड अगस्त के तीसरे सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा। हालांकि, इस संबंध में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। ध्यान रहे कि परीक्षा में बिना एडमिट कार्ड प्रवेश नहीं दिया जाएगा। साथ ही फोटो पहचान पत्र भी साथ ले जाना अनिवार्य होगा।
How to download IBPS Clerk Admit Card 2024
- आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- फिर क्लर्क एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा।
- यहां मांगी गई जानकारी दर्ज करके सबमिट कर दें।
- अब अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
IBPS Clerk Recruitment 2024: कितने पदों पर होगी भर्ती
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से आईबीपीएस क्लर्क के कुल 6128 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए 1 जुलाई से 28 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अंकिता पाण्डेय author
मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें
End of Article
संबंधित खबरें
UP School Closed Today: बिग अपडेट! कानपुर, आगरा मथुरा समेत यूपी के इन जिलों में आज बंद रहेंगे स्कूल
Bihar School Closed: गंगा नदी में उफान से बाढ़ जैसे हालात, पटना जिले के 76 स्कूल 21 सितंबर तक रहेंगे बंद
UP School Closed: यूपी में भारी बारिश का कहर जारी, कल इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल
UGC NET Result 2024: जारी होने जा रहा यूजीसी नेट रिजल्ट, ugcnet.nta.ac.in से ऐसे करें डाउनलोड
RSMSSB CET Admit Card 2024: राजस्थान सीईटी एडमिट कार्ड लिंक, एक क्लिक से ऐसे करें डाउनलोड
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited