Haryana Police Constable Recruitment: हरियाणा पुलिस में कॉन्स्टेबल की बंपर भर्ती, 6 हजार पदों के लिए जल्द शुरू होंगे आवेदन
HSSC Haryana Police Constable Recruitment 2024: सरकारी नौकरी के लिए वैकेंसी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए पुलिस विभाग में नौकरी पाने का शानदार मौका है। हरियाणा पुलिस में कॉन्स्टेबल के 6 हजार पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इन पदों के लिए आवेदन 20 फरवरी से ऑनलाइन शुरू होंगे।
Haryana Police Constable Recruitment
HSSC Haryana Police Constable Recruitment 2024: सरकारी नौकरी के लिए वैकेंसी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए पुलिस विभाग में नौकरी पाने का शानदार मौका है। हरियाणा पुलिस में कॉन्स्टेबल के 6 हजार पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की ओर से इस भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इन पदों के लिए आवेदन 20 फरवरी से ऑनलाइन शुरू होंगे। भर्ती नोटिफिकेशन के मुताबिक हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल (जीडी) पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरूआत 20 फरवरी से कर दी जाएगी, जबकि आवेदन के लिए कैंडिडेट्स को 21 मार्च तक का समय दिया जाएगा।
कैसे करें आवेदन
हरियाणा पुलिस में कॉन्स्टेबल के 6 हजार पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की ऑफिशयल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
पदों का विवरण
कुल 6,000 कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) के पदों में पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 5,000 पद निर्धारित है। इनमें सामान्य वर्ग के 1800 पद, एससी के 900, बीसीए के 700, ईडब्ल्यूएस के 500, ईएसएम के 350, ईएसएम एससी के 100, ईएसएम बीसीए के 100 और ईएसएम बीसीबी कैटेगरी के अभ्यर्थियों के 150 पद शामिल हैं। वहीं, महिला अभ्यर्थियों के लिए 1,000 पद हैं।
आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
आवेदन के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास होनी जरूरी है। मैट्रिक में हिंदी या संस्कृत एक विषय जरूरी है। निर्धारित योग्यता से ज्यादा डिग्री रखने वालों को एक्स्ट्रा वेटेज नहीं दिया जाएगा।
आयु सीमा
हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 में आवेदन के लिए 18 से 25 साल के बीच उम्र होना जरूरी है। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट का प्रावधान है।
चयन प्रक्रिया
हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 के तहत उम्मीदवारों का चयन कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट, शारीरिक दक्षता परीक्षा, शारीरिक जांच परीक्षा और नॉलेज टेस्ट के बाद होगा।
सैलरी
हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 के तहत चयनित उम्मीदवारों को लेवल 3 के तहत सैलरी के तौर पर 21,700 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें
National Horse Day 2024: राष्ट्रीय घोड़ा दिवस क्या है, कब और क्यों मनाया जाता है, जानें थीम, इतिहास और महत्व
BPSC Assistant Engineer Admit Card 2024: जारी हुआ बीपीएससी असिस्टेंट इंजीनियर का एडमिट कार्ड, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
RRB JE Admit Card 2024: जारी हुए जूनियर इंजीनियर परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र, rrbapply.gov.in से करें डाउनलोउ, जानें कब है परीक्षा
NEET PG Counselling 2024 Round 2: जारी हुए एनईईटी पीजी काउंसलिंग राउंड 2 के परिणाम, mcc.nic.in से करें चेक
DU SOL 2024 Admit Card: दिल्ली यूनिवर्सिटी एसओएल परीक्षा के लिए जारी हुए एडमिट कार्ड, sol.du.ac.in से करें चेक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited