CBSE 10th 12th Result 2025: सीबीएसई में सफल स्टूडेंट्स को PM मोदी ने दी बधाई, जानें फेल होने वालों से क्या कहा

CBSE 10th 12th Result 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट आज यानी 13 मई को जारी कर दिया है। इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अंदाज में छात्र-छात्राओं को बधाई दी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए उन्होंने परीक्षा में कमजोर प्रदर्शन करने वाले और फेल होने वाले छात्रों का उत्साहवर्धन भी किया।

CBSE Result 2025

CBSE Result 2025

CBSE 10th 12th Result 2025: सीबीएसई रिजल्ट का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट आज यानी 13 मई को जारी कर दिया है। जिन स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी थी, वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in, cbseresults.nic.in और results.cbse.nic.in पर रोल नंबर दर्ज करके नतीजे देख सकते हैं। इसके अलावा सीबीएसई 10वीं व 12वीं रिजल्ट एसएमएस, डिजिलॉकर और उमंग ऐप पर भी चेक किया जा सकता है।

पीएम मोदी ने अपने अंदाज में दी बधाई

सीबीएसई 10वीं व 12वीं रिजल्ट जारी होने के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अंदाज में छात्र-छात्राओं को बधाई दी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए उन्होंने परीक्षा में कमजोर प्रदर्शन करने वाले और फेल होने वाले छात्रों का उत्साहवर्धन भी किया। उन्होंने परीक्षा में शामिल लाखों छात्र-छात्राओं को एग्जाम वॉरियर कहकर संबोधित किया है।

सफल छात्रों को दी बधाई

पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, 'सीबीएसई कक्षा 12वीं और 10वीं की परीक्षा पास करने वाले सभी लोगों को हार्दिक बधाई! यह आपके दृढ़ संकल्प, अनुशासन और कड़ी मेहनत का नतीजा है। आज माता-पिता, शिक्षकों और अन्य सभी लोगों की भूमिका को स्वीकार करने का भी दिन है, जिन्होंने इस उपलब्धि में योगदान दिया है। एग्जाम वॉरियर्स को आने वाले सभी अवसरों में ढ़ेरों सफलता की शुभकामनाएं।'

मार्कशीट से आगे आपकी ताकत

इसके अलावा प्रधानमंत्री ने एक और ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने परीक्षा में कमजोर प्रदर्शन करने वालों संबोधित किया है। उन्होंने कहा, 'जो लोग अपने अंकों से निराश महसूस करते हैं, मैं उनसे कहना चाहता हूं, एक परीक्षा कभी भी आपको परिभाषित नहीं कर सकती है। आपकी यात्रा बहुत बड़ी है और आपकी ताकत मार्कशीट से कहीं आगे तक जाती है। आत्मविश्ववास बनाए रखें, जिज्ञासु बने रहे क्योंकि महान चीजें आपका इंतजार कर रही हैं।'

पास होने के लिए चाहिए इतने नंबर

इस साल सीबीएसई 10वीं परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से 1 मार्च तक किया गया था। वहीं, 12वीं की परीक्षा 4 अप्रैल तक चली थी। बता दें कि सीबीएसई परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में पास होने के लिए सभी विषयों में कम से कम 33 फीसदी अंक हासिल करना अनिवार्य है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अंकिता पाण्डेय author

मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited