School Closed: 26 सितंबर को स्कूल बंद की घोषणा? आधिकारिक नोटिस कब कहां से देखें
School Closed on 26 September 2023: बेंगलुरु में 26 सितंबर को स्कूल बंद की खबर चर्चा में है। जानें कब व क्यों स्कूल बंद रह सकता है, कौन सी सेवाएं रहेंगी चालू, क्या है पूरा मामला?
26 सितंबर को स्कूल बंद (Image - Canva)
School Closed News in Hindi: स्कूल के छात्र व उनका माता पिता ध्यान दें। इस 26 सितंबर, 2023 को बेंगलुरु स्कूल बंद की खबर इंटरनेट पर काफी चर्चा में है। क्या वास्तव में इस दिन स्कूल बंद हैं? अन्य कौन सी सेवाएं बंद रहेंगी क्या है पूरी खबर यहां से जानें। School Closed News की खबरों के बीच बता दें, जब तक जिला कलेक्टर या कहीं और से आधिकारिक खबर या विज्ञप्ति सामने नहीं आती है तब तक आप (स्कूली छात्र) स्कूल जाना जारी रखें, या किसी तरह की खबर से भ्रमित होने पर अपने स्कूल में एक बार कॉन्टेक्ट जरूर करें।
Bengaluru School Closed को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। छात्रों और अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि भ्रमित खबरों से सावधान रहें। पूरी खबर यह है कि शहर में ओला, उबर ड्राइवर्स और ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष तनवीर पाशा ने बंद के समर्थन की घोषणा की और मंगलवार यानी 26 सितंबर को सड़कों से दूर रहने का फैसला किया।
26 सितंबर को बेंगलुरु बंद (Bengalore School Closed) के दौरान केवल अस्पताल, नर्सिंग होम, मेडिकल दुकानें और आपातकालीन सेवाएं, सरकारी कार्यालय, व मेट्रो सेवाएं चालू रहेंगी। लेकिन इस दौरान स्कूलों को बंद करने के संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा सामने नहीं आई है। यह भी संभव है कि बाद में या देर रात तक स्कूल बंद (School Closed News in Hindi) को लेकर कोई खबर सामने आ जाए, तब तक आपको इस मामले में सचेत रहने और टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल के एजुकेशन पेज पर विजिट करते रहने की जरूरत है।
क्यों बेंगलुरु बंद की आ रही खबरें
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, कर्नाटक के बांधों से तमिलनाडु के लिए कावेरी नदी का पानी छोड़े जाने के विरोध के कारण, कन्नड़ समर्थक संगठनों ने 'बेंगलुरु बंद' की घोषणा की और स्कूलों, कॉलेजों और दुकानदारों से अपील की वे भी 26 सितंबर को सेवाएं न दें। विभिन्न वाणिज्यिक कंपनियों के मालिक, ट्रांसपोर्टर आदि राज्यव्यापी बंगलूरू बंद (Bengalore Closed) के आह्वान का समर्थन कर रहे हैं, लेकिन स्कूल या कॉलेज बंद की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
सभी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि स्कूल बंद से जुड़ी आधिकारिक सूचना की प्रतीक्षा करें या अपने संस्थान से कॉन्टेक्ट जरूर कर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें
BPSC 70th Prelims Exam: इन गाइडलाइन्स को पढ़े बिना न जाएं बिहार 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा देने
IIT Kanpur: प्लेसमेंट के पहले राउंड में 22 छात्रों को मिली नौकरी, 1036 छात्रों को लाखों का पैकेज
BPSC 32nd PCS J Revised Result 2024: बिहार ज्यूडिशियल सर्विस का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी, यहां करें चेक
Education News Today: उत्तर प्रदेश में जल्द खुलने जा रहे हैं पांच नए केंद्रीय विद्यालय, जानें किन शहरों को मिलेगी सौगात
CUET UG 2025 Exam: सीयूईटी-यूजी के लिए 12वीं के विषय की बाध्यता नहीं, अब विद्यार्थी किसी भी विषय की दे सकेंगे परीक्षा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited