पेशे से मनोचिकित्सक महिला से पूछताछ, श्रद्धा मर्डर के बाद आफताब ने किया था डेट

Sharddha Walker Murder case Updates:दिल्ली पुलिस ने एक महिला से पूछताछ की है। पीटीआई ने पुलिस के हवाले से रिपोर्ट किया है कि महिला पेशे से मनोचिकित्सक है और वो उस समय छतरपुर के फ्लैट में मौजूद थी जब आफताब ने श्रद्धा के शव के टुकड़ों को फ्रीजर में रखा था।

aftab poonawala

अब न्यायिक हिरासत में हैं आफताब

Sharddha Walker Murder case Updates: श्रद्धा वाकर मर्डर केस में आरोपी आफताब पूनावाला(Aftab Poonawala) अब 13 दिन की न्यायिक हिरासत में रहेगा। इन सबके बीच दिल्ली पुलिस(Delhi Police) ने उस महिला से पूछताछ की है जिसके बारे में पुलिस का मानना है कि जब आफताब, श्रद्धा के शव के टुकड़े कर रहा था वो मौजूद थी। पुलिस के मुताबिक वो महिला मनोचिकित्सक है। बताया जा रहा है कि जिस डेटिंग ऐप से आफताब ने श्रद्धा के साथ मेलजोल बढ़ाया था उसी ऐप के जरिए वो इस मनोचिकित्सक महिला के साथ भी संपर्क में आया। बताया जा रहा है कि छतरपुर के फ्लैट में जिस समय श्रद्धा के शव के टुकड़ों को फ्रीजर में रखा गया वो मौजूद थी।

अब न्यायिक हिरासत में आफताब

आफताब को शनिवार को अंबेडकर अस्पताल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई के लिए पेश किया गया। आफताब ने अदालत को बताया कि उन्हें इस घटना को याद करने में कठिनाई हो रही है क्योंकि वह इन सभी जगहों के लिए नया है।अदालत ने आफताब से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा और क्या उन्हें थर्ड-डिग्री आजमाया गया था। आफताब ने अदालत से कहा कि वह ठीक है और जांच में सहयोग कर रहा है। उसने पुष्टि की कि उन पर कोई थर्ड डिग्री टॉर्चर नहीं किया गया था।

28नवंबर को हो सकता है नार्को टेस्ट

आफताब का नार्को टेस्ट लंबित है। उसके पॉलीग्राफ टेस्ट को निर्णायक नहीं माना जा रहा है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि आफताब पॉलीग्राफ टेस्ट में सवालों के लिए तैयार लग रहे थे। 28 नवंबर को उसका नार्को टेस्ट कराया जा सकता है। आफताब से पूछताछ के बाद मामले में दिल्ली पुलिस ने जो सनसनीखेज खुलासा किया कि उसने श्रद्धा की हत्या के तुरंत बाद उसी डेटिंग प्लेटफॉर्म से डेटिंग शुरू की थी। आफताब ने पूछताछ के दौरान दिल्ली पुलिस को बताया कि श्रद्धा के शरीर के सभी अंगों को ठिकाने लगाने से पहले महिला उसके फ्लैट पर गई थी। बता दें कि पुलिस ने डेटिंग एप को पत्र लिखकर आफताब पूनावाला की प्रोफाइल की जानकारी मांगी थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

ललित राय author

खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited