नई दिल्लीः इसमें कोई शक नहीं है कि विराट कोहली एक शानदार खिलाड़ी, शानदार कप्तान हैं। लेकिन जहां तक बात है आईपीएल की, तो यहां उनकी टीम हर बार लड़खड़ा जाती है। पिछले मुकाबले में मिली शानदार जीत के बाद सोमवार को वो एक बार फिर हार गए। इस बार दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने उन्हें मात दी। उनके विरोधी कप्तान श्रेयस अय्यर आईपीएल 2020 के सबसे युवा कप्तान हैं लेकिन विराट की रणनीति यहां उनके सामने भी फेल हो गई। दुबई में 59 रनों से मिली इस करारी हार के बाद कप्तान विराट कोहली अपनी व टीम की गल्तियां इमानदारी से स्वीकार कीं।
विराट कोहली ने हार के बाद स्वीकार किया कि बीच के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी के बाद उन्होंने दिल्ली के बल्लेबाजों को खुलकर रन बनाने का मौका दिया। कोहली ने कहा, ‘चीजें हमारे पक्ष में नहीं रहीं। उनकी शुरुआत शानदार रही और फिर अगले आठ ओवर में हम वापसी करने में सफल रहे लेकिन अंतिम ओवरों में बाजी हमारे हाथ से निकल गई।’
खराब फील्डिंग का मलाल
कप्तान कोहली को मलाल है कि उनकी टीम की फील्डिंग भी अच्छा नहीं रही। उन्होंने कहा, ‘हमें महत्वपूर्ण मौकों को भुनाने की जरूरत है। हमने मुश्किल कैच नहीं बल्कि बिलकुल आसान कैच टपकाए। एक बार फिर हम योजनाओं को अमलीजामा पहनाने में नाकाम रहे।’
एक बार फिर हार मिलने के बाद क्या आगामी मैचों में टीम में बदलाव की संभावना है? इस पर विराट कोहली ने कहा, ‘क्रिस (मॉरिस) आज भी खेलने के काफी करीब था लेकिन टीम में जगह नहीं बना पाया। अगले मैच से पहले हमारे पास चार दिन का समय है और उम्मीद है कि वो उस मैच के लिए तैयार रहेगा।’
IPL(आईपीएल) 2020 से जुड़ी सभी अपडेट Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। साथ ही और भी Cricket News (क्रिकेट न्यूज़) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।