Uttarakhand: बारिश का कहर! चमोली में कई जगहों पर लैंडस्लाइड; बद्रीनाथ नेशनल हाईवे बंद

Uttarakhand: उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से जगह-जगह पर भूस्खलन हो रहे हैं। जिस वजह से चमोली जिले में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग भारी बारिश के कारण कई जगह भूस्खलन के चलते बंद हो गया है। बारिश की वजह से कर्णप्रयाग- ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग समेत सीमा को जोड़ने वाली ज्योतिर्मठ- मलारी सड़क भी भूस्खलन से अवरुद्ध हो गया है-

land slide

प्रतीकात्मक तस्वीर

Uttarakhand: उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। रविवार को भी यहां देहरादून सहित कह जगहों पर भारी बारिश हुआ। लगातार हो रही बारिश से यहां जगह-जगह पर भूस्खलन होते रहते हैं। भूस्खलन की वजह से रास्तों को बंद रखा जाता है, जिससे कि इन मार्गों से आने वाले लोगों को बचाया जा सके। बारिश की वजह से उत्तराखंड के चमोली जिले में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग भारी बारिश के कारण कई जगह भूस्खलन के चलते बंद हो गया है। बारिश की वजह से कर्णप्रयाग- ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग समेत सीमा को जोड़ने वाली ज्योतिर्मठ- मलारी सड़क भी भूस्खलन से अवरुद्ध है।
दुकाने और घर क्षतिग्रस्त
चमोली जिला आपदा प्रबंधन केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, कर्णप्रयाग-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिमली में जोसा और टोटा गधेरे (बरसाती नाले) में भूकटाव से बाजार में कई घर और दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध
गधेरे का मलबा राजमार्ग पर भी फैल गया जिसे अब साफ कर दिया गया है । बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पागलनाला, पातालगंगा, नंदप्रयाग में अवरुद्ध है, जिसे खोलने के लिए मशीनों के साथ कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं।
(इनपुट-भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Maahi Yashodhar author

माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited