शहर के ताज़ा समाचार, 26 अगस्त 2023: ज्ञानवापी सर्वे और श्रीराम मंदिर निर्माण में बड़ा अपडेट, बिहार के मधुबनी में बाढ़ का खतरा बढ़ा
शहर के ताजा समाचार (Aaj Ki Taaja Hindi Samachar News) 26 अगस्त 2023 LIVE: खबरों की इस नई कड़ी में हम आपको बताएंगे उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान की प्रमुख व बड़ी खबरें। ये हैं आज की ताजा खबरें :
शहरों के ताजा समाचार।
आज के शहर के ताजा समाचार (Aaj Ki Taaja Hindi Samachar) 26 अगस्त 2023 LIVE: उत्तर प्रदेश के रामपुर में सपा नेता आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी में प्रस्तावित श्रमदान कार्यक्रम पर प्रशासन ने रोक लगा दी है। ये फैसला देर रात लिया गया। पटना में गंगा नदी में 'राम' लिखा पत्थर तैरता हुआ दिखने के बाद से लोगों में ये जिज्ञासा का विषय बना हुआ है। हालांकि बहुत से लोग हैरान भी हैं। राजस्थान में छात्रसंघ चुनावों को लेकर हाईकोर्ट में दोबारा याचिका दायर की गई है। बता दें कि, वकील की याचिका खारिज होने के बाद सरकार ने चुनावों पर बैन लगाया था। इन खबरों के साथ ही इन्हीं राज्यों के प्रमुख समाचार इस प्रकार हैं :
- उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित ज्ञानवापी परिसर के सर्वे के दौरान प्राप्त प्रतीक व धार्मिक चिह्नों को संरक्षित कराने की मांग की गई है। इस मामले की सुनवाई के साथ ही 28 अगस्त को मां श्रृंगार गौरी मूल वाद की भी सुनवाई होगी।
- यूपी के अयोध्या में राममंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक हुई। बताया गया कि दिसंबर तक राममंदिर का तीर्थयात्री सुविधा केंद्र तैयार हो जाएगा। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में आने वाले ऐसे 25 हजार श्रद्धालुओं के लिए रहने-खाने की समुचित व्यवस्था होगी।
- यूपी के रामपुर में जौहर यूनिवर्सिटी में होने वाले श्रमदान कार्यक्रम को प्रशासन ने रुकवा दिया है। एसपी अशोक कुमार शुक्ला ने बताया है कि इस समय कांवड़ यात्रा चल रही है और यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम की कोई अनुमति नहीं ली गई है।
- यूपी बोर्ड में दसवीं के परीक्षा फॉर्म को भरने की तारीख को बढ़ा दिया गया है। 9वीं और 11वीं में पंजीकरण अब 10 सितंबर तक होने की बात कही गई है।
- पटना में गंगा नदी में 'राम' लिखा पत्थर तैरता दिखने के बाद लोगों दर्शन करने के लिए आ रहे हैं। पत्थर का वजन तकरीबन 12 किलोग्राम बताया गया है जिसे घाट स्थित शिव मंदिर के समीप रखा गया है।
- बिहार में बारिश से अब हालात बिगड़ते दिख रहे हैं। अब मधुबनी के पास कुछ जगहों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है, कई घरों में पानी घुस गया है और लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
- भाजपा से बिहार के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने नीतीश कुमार को पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि, 'लालू प्रसाद को सजा दिलाने में नीतीश-लल्लन का हाथ है और अब दोनों हमदर्दी जताकर घडि़याली आंसू बहा रहे हैं।'
- राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर हाई कोर्ट में दोबारा याचिका दायर की गई है। इस बार छात्र जयराव ने याचिकर लगाकर चुनाव न कराने के फैसले को रद्द कराने की मांग की है।
- राजस्थान में आज ‘सुरक्षित स्कूल-सुरक्षित राजस्थान अभियान’ का पहला चरण शुरू होने जा रहा है। इसके तहत प्रदेश के 66 हजार स्कूलों में 60 लाख स्टूडेंट्स को गुड टच-बैड टच की जानकारी दी जाएगी।
- राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने सीएम अशोक गहलोत की आलोचना की है। पूर्व सीएम ने कहा- 'हमारे समय गांवों में 22 से 24 घंटे बिजली मिल रही थी जिसके चलते लोगों घरों के इन्वर्टर पैक कर दिए थे, लेकिन कांग्रेस ने लोगों को अंधेरे में धकेल दिया है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI की मौत और 6 घायल
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Gurugram: सेक्टर-37 के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited