Ranchi Passenger Train: जल्द ही दौड़ेगी रांची-बरकाकाना रूट पर पैसेंजर ट्रेन, पटरी बिछाने का काम पूरा
Ranchi-Barkakana Route: रांची रेल मंडल के यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। इस मंडल के अहम रूट बरकाकाना-रांची रूट पर अब पैसेंजर ट्रेनें परिचालित की जाएंगी। इसको लेकर रेल लाइन बिछाने का काम पूरा हो गया है। उच्चाधिकारी से रेल परिचालन को लेकर मंजूरी भी मिल गई है। अब बहुत जल्द इस रूट पर दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें चलाई जाएंगी।
रांची रेलवे स्टेशन
- कोडरमा-हजारीबाग-रांची वाया बरकाकाना रेल परियोजना को पूरा हो गया है काम
- कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी से ट्रेन परिचालन की मिल गई है हरी झंडी
- हटिया-सांकी और बरकाकाना-सिधवाार स्टेशन के बीच दो साल से नहीं चल रही पैसेंजर ट्रेन
Ranchi-Barkakana Passenger Train: पहाड़ी एवं सुदूरवर्ती क्षेत्र के लोगों का जल्द ही रेल से यात्रा करने का सपना पूरा होने वाला है। आजादी के 75 साल बाद इस सपना साकार होने वाला है। कोडरमा-हजारीबाग-रांची वाया बरकाकाना रेल परियोजना का काम पूरा हो गया है। ट्रेन चलाए जाने के लिए कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी की हरी झंडी मिल गई है। कोरोना काल से इस रूट के हटिया-सांकी और बरकाकाना-सिधवार स्टेशन के बीच पैसेंजर ट्रेन नहीं परिचालित हो रही है। दो साल से पैसेंजर ट्रेनें नहीं चलने से यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। हर दिन हजारों लोग इससे प्रभावित हो रहे हैं।
इस ट्रेन के पुन: परिचालन के लिए सीआरएस की मंजूरी जरूरी है। सीआरएस को सभी जरूरी कागजात उपलब्ध करा दिए गए हैं। पैसेंजर ट्रेन चलाने के लिए बहुत जल्द मंजूरी मिलने की उम्मीद है। रेल प्रबंधक द्वारा नवनिर्मित बरकाकाना-रांची रेल लाइन में हटिया से बरकाकाना तक दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेन चलाए जाने को लेकर परिचालन शुरू कर दिया गया है। इतना ही नहीं ट्रेनों के परिचालन की समय-सारिणी भी बना ली गई है। हालांकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। तय समय-सारिणी के मुताबिक हटिया से सुबह 6.55 बजे ट्रेन रवाना होगी। यह ट्रेन सुबह 10 बजे बरकाकाना पहुंच जाएगी।
पतरातू-सोननगर की तीसरी लाइन बिछाई जा रहीपतरातू-सोननगर के बीच 291 किलोमीटर लंबी तीसरी लाइन बिछाने का काम पूरा होने को है। रेल लाइन 74 प्रतिशत बिछा ली गई है। इस लाइन के बिछने के बाद ईडीएफसी के लिए ट्रेनें चलाई जाएंगी। इन ट्रेन से बिहार के नबीनगर और झारखंड के टंडवा स्थित विद्युत उत्पादन प्लांट तक कोयला पहुंचाया जाएगा। रेल अधिकारियों का कहना है कि जिस रफ्तार से मौजूदा समय में रेल लाइन बिछाने का काम चल रहा है, उसके मुताबिक जल्द ही यह काम पूरा हो जाएगा। इसका निर्माण 3406 करोड़ रुपए से किया जा रहा है।
एर्नाकुलम एक्सप्रेस में जोड़ा जा रहा अस्थाई अतिरिक्त कोचहटिया-एर्नाकुलम-हटिया धरती आबा एक्सप्रेस में अस्थाई रूप से अतिरिक्त कोच जोड़ा जा रहा है। इसके तहत 27 मार्च तक हटिया-एर्नाकुलम में एसी थ्री टियर के दो अतिरिक्त कोच होंगे। वहीं, बुधवार से एर्नाकुलम एक्सप्रेस में 29 मार्च तक अतिरिक्त कोच जोड़ा जाना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | राँची (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
आज का मौसम, 11 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
...तो मेरी अस्थियां कोर्ट के बाहर गटर में बहा देना, आत्महत्या करने वाले AI इंजीनियर अतुल ने ये अंतिम इच्छा क्यों जताई
'सौर शहर' बनेगी NCR की ये City, घर पर सोलर सिस्टम लगाना होगा अनिवार्य; इतने रुपये की होगी कमाई
राजस्थान में सर्दी ने जोर पकड़ा, कई इलाकों में शीतलहर; सीकर में 1.5 डिग्री तक पहुंचा तापमान
Pune में सनसनीखेज वारदात, मॉर्निंग वॉक पर निकले भाजपा विधायक के मामा की हत्या; जांच शुरू
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited