CRPF ने ढेर किए थे 18 नक्सली, मारा गया 50 लाख का इनामी चोखा राव; 6 डेडबॉडी ले गए नक्सली
Bijapur Naxalites Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 12 नहीं बल्कि 18 नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया था। नक्सलियों ने खुद प्रेस रिलीज जारी इसकी पुष्टि की है। इस मुठभेड़ में 50 लाख का इनामी दामोदर उर्फ चोखा राव भी मारा गया है।

बीजापुर नक्सली एनकाउंटर अपडेट
Bijapur Naxalites Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में गुरुवार सुबह से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जारी मुठभेड़ में 18 नक्सली मारे गए थे। हालांकि, अधिकारियों ने इसकी औपचारिक पुष्टि नहीं की थी। इस मुठभेड़ के दौरान बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए थे, जिनमें एसएलआर और अन्य खतरनाक हथियार शामिल हैं। यह मुठभेड़ बीजापुर के पुजारी कांकेर, मारुरबाका और तेलंगाना सीमा से सटे इलाकों में हुई। जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब नौ बजे डीआरजी बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा की संयुक्त टीम, कोबरा बटालियन और सीआरपीएफ की टीम और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी। लेकिन, शनिवार को नक्सलियों ने खुद प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि मुठभेड़ में 12 नहीं बल्कि 18 नक्सली मारे गए थे, जिसमें 50 लाख का इनामी दामोदर उर्फ चोखा राव भी मारा गया। मारे गए 6 नक्सलियों का शव ले जाने में वे कामयाब रहे।
माओवादियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन
सुरक्षाबलों ने माओवादियों के बड़े कैडरों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद डीआरजी बीजापुर, डीआरजी सुकमा, डीआरजी दंतेवाड़ा, कोबरा 204, 205, 206, 208, 210 और केरिपु 229 बटालियन की संयुक्त टीम के साथ यह ऑपरेशन शुरू किया था।
बीजापुर जिले में गुरुवार को ही नक्सलियों द्वारा लगाए गए एक प्रेशर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के विस्फोट में सीआरपीएफ की कोबरा इकाई के दो कमांडो घायल हो गए थे। यह घटना बासागुड़ा थाना क्षेत्र में तड़के उस समय हुई जब सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम क्षेत्र में एक अभियान पर निकली थी। इस टीम में केरिपु की 229वीं बटालियन और कोबरा की 206वीं बटालियन के जवान शामिल थे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, जवान अनजाने में प्रेशर आईईडी के संपर्क में आ गए, जिससे विस्फोट हुआ और दोनों घायल हो गए।
आज नक्सलियों के दक्षिण बस्तर डिविजनल कमेटी की सचिव ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि, मुठभेड़ में 12 नहीं 18 नक्सली मारे गए हैं। इस मुठभेड़ में 50 लाख का इनामी मोस्ट वांटेड नक्सली कमांडर स्टेट कमेटी मेम्बर और तेलंगाना स्टेट कमेटी का चीफ दामोदर उर्फ चोखा राव भी मारा गया है। इसके अलावा PPCM हूंगी, देवे, जोगा, और नरसिंह राव भी मारे गए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। रायपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

ASICON 2025: गुजरात में पहली बार हो रहा है एचआईवी चिकित्सकीय विशेषज्ञों का राष्ट्रीय अधिवेशन, CM भूपेंद्र पटेल करेंगे उद्घाटन

झारखंड सरकार ने राज्यकर्मियों को दिया बड़ा तोहफा, 7-12% बढ़ाया महंगाई भत्ता; इस महीने से होगा लागू

आपके घर पहुंचेगा दफ्तर! मुहल्ले में बनवाएं पासपोर्ट; चुटकी में होगा काम

गोरखपुर-मुंबई ट्रेन में बम! मचा हड़कंप; GRP ने किया ये काम

बंद हो गई दिल्ली की ये मेन सड़क! 12 घंटे रहेगा नो व्हीकल जोन; तो फिर कहां से जाएंगे वाहन?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited