Pune News: पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे पर रविवार को रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, इस खबर में जान लें पूरा रूट

Pune News: रविवार 12 फरवरी को पुणे-मुंबई एक्सप्रेस वे पर वाहन चालकों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। एक्सप्रेस वे पर रूट डायवर्जन किया गया है। पुणे-मुंबई एक्सप्रेस वे पर कलंबोली एंट्री गेट पर एक ओवरहेड गैन्ट्री कार्य शुरू करेगा, जिसके लिए 12 फरवरी की दोपहर को ट्रैफिक डायवर्जन किया जाएगा।

पुणे-मुंबई एक्सप्रेस वे पर रूट डायवर्जन

पुणे-मुंबई एक्सप्रेस वे पर रूट डायवर्जन (फाइल फोटो)

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • 12 फरवरी को पुणे-मुंबई एक्सप्रेस वे बंद
  • पुणे-मुंबई एक्सप्रेस वे पर रूट डायवर्जन
  • दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक रूट रहेगा बंद

Pune News: महाराष्ट्र का पुणे-मुंबई एक्सप्रेस वे सबसे व्यस्त हाईवे में से एक हैं। इस एक्सप्रेस वे पर हर रोज हजारों वाहनों का आना-जाना लगा रहता है। इस एक्सप्रेस वे की वजह से पुणे और मुंबई आने-जाने वाले लोगों का काफी समय बचता है, लेकिन रविवार 12 फरवरी को पुणे-मुंबई एक्सप्रेस वे पर चलाने वाले वाहन चालकों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। रविवार को एक्सप्रेस वे पर रूट डायवर्जन किया गया है, जिसके चलते लोगों को थोड़े लंबे रूट का इस्तेमाल कर अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।

इस बात की जानकारी महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम (एमएसआरडीसी) की ओर से दी गई है। एमएसआरडीसी ने बताया है कि पुणे-मुंबई एक्सप्रेस वे पर कलंबोली एंट्री गेट पर एक ओवरहेड गैन्ट्री कार्य शुरू करेगा, जिसके लिए 12 फरवरी की दोपहर को ट्रैफिक डायवर्जन किया जाएगा। ओवरहेड गैन्ट्री को लेकर काफी वक्त से काम चल रहा है।

ये रास्ता दोपहर तीन बजे तक रहेगा बंदएमएसआरडीसी ने अनुसार रविवार को दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच पुणे-मुंबई एक्सप्रेस वे पर पर ट्रैफिक डायवर्जन किया जाएगा। एमएसआरडीसी की ओर से शुक्रवार को एक विस्तृत सर्कुलर जारी किया गया, जिसमें डायवर्जन रूट के बारे में भी जानकारी दी गई है। सर्कुलर के मुताबिक कलंबोली से शुरू होकर पुणे की ओर जाने वाला रास्ता दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक बंद रहेगा। जबकि इस अवधि के दौरान पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे पर पनवेल रैंप के माध्यम से कलंबोली गांव से पनवेल सर्कल से होटल देवांशी इन तक ट्रैफिक का डायवर्जन किया जाएगा।

कंट्रोल रूम पर कॉल कर ले सके हैं मददहाईवे पर आने-जाने वाले यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए एमएसआरडीसी की ओर से कंट्रोल रूम का नंबर भी सर्कुलर में जारी किया गया है। मदद के लिए यात्री एमएसआरडीसी कंट्रोल रूम 9822498224 या 9833498334 पर संपर्क कर सकते हैं। आपको बता दें कि पुणे-मुंबई एक्सप्रेस वे भारत का पहला 6-लेन कंक्रीट मार्ग है। इसका निर्माण साल 2002 में किया गया था। पुणे-मुंबई एक्सप्रेस वे का पूरा नाम यशवन्तराव चव्हाण मुम्बई-पुणे द्रुतगति मार्ग है, जो 13 किमी तक लंबा है। पुणे-मुंबई एक्सप्रेस वे दुर्घटनाओं को लेकर हमेशा चर्चा में रहता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पुणे (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited