Deoria में पुजारी की पीट-पीटकर हत्या, डीजे बजाने को लेकर हुआ था विवाद

देवरिया में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में एक मंदिर के पुजारी की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद गांव में तनाव फैल गया। जिसके कारण गांव में पुलिस बल तैनात है। पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Dead

पुजारी की पीट-पीटकर हत्या (सांकेतिक फोटो)

तस्वीर साभार : भाषा

Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में एक मन्दिर के पुजारी की कथित तौर पर हत्या कर दी गई।‌ घटना के बाद व्याप्त तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि भलुअनी थाना क्षेत्र के बारीपुर गांव में स्थित एक मन्दिर के पुजारी अशोक चौबे (60) की मंगलवार देर रात कथित तौर पर लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

लाठी-डंडों से किया हमला

पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया कि पुजारी चौबे का कुछ दिन पहले डीजे बजाने को लेकर गांव के ही हौसला पासवान नाम के व्यक्ति के साथ विवाद हुआ था। अधिकारी ने बताया कि इस मामले को लेकर मंगलवार रात करीब 10 बजे फिर से दोनों में झगड़ा हो गया, जिसके बाद पासवान ने अपने साथियों के साथ मिलकर पुजारी पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि सिर में चोट लगने से पुजारी गम्भीर रूप से घायल हो गए।

ये भी पढ़ें - छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में भीषण हादसा, ट्रक की चपेट में आने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

पुलिस हिरासत में तीन लोग

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुजारी को इलाज के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में पासवान सहित तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और घटना के बाद व्याप्त तनाव को देखते हुए मंदिर परिसर के साथ-साथ गांव में भी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited