Mahakumbh 2025: सोशल मीडिया पप भ्रामक पोस्ट का किया फैक्ट चेक, धनबाद की निकली वीडियो, 14 'एक्स' अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई
महाकुंभ को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी की गई थी। जिसमें महाकुंभ मेले में गुमशुदा की तलाश कर रहे लोगों पर पुलिस द्वारा मारपीट किए जाने की दावा किया गया है। फैक्ट चेक में यह वीडियो 1 जनवरी 2025 की निकली, जिसके बाद पुलिस द्वारा 14 अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई की गई।

सोशल मीडिया पप भ्रामक पोस्ट का किया फैक्ट चेक
Mahakumbh 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 से संबंधित भ्रामक पोस्ट और अफवाहें फैलाने वालों पर प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है। उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार के निर्देशानुसार सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही गलत सूचनाओं की मॉनिटरिंग की जा रही है और दोषियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। पुलिस द्वारा की जा रही मॉनिटरिंग के दौरान यह पाया गया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर कुछ अकाउंट्स ने एक पुरानी घटना के वीडियो को भ्रामक रूप से प्रयागराज महाकुंभ से जोड़कर प्रसारित किया। इन पोस्ट में यह झूठा दावा किया गया कि "महाकुंभ में अपने गुमशुदा परिजनों की तलाश कर रहे श्रद्धालुओं को योगी सरकार की पुलिस बेरहमी से पीट रही है।" इस वीडियो की फैक्ट चेकिंग की गई है। आइए आपको इसकी सच्चाई के बारे में बताएं-
फैक्ट चेक में धनबाद की निकली वीडियो
सोशल मीडिया पर जारी इस वीडियो की फैक्ट चेकिंग की गई, तो यह धनबाद, झारखंड का निकला, जहां 1 जनवरी 2025 को स्थानीय पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया था। महाकुंभ मेला पुलिस ने अपने आधिकारिक अकाउंट से इस वीडियो का खंडन भी किया। प्रशासन ने इसे राज्य सरकार और पुलिस की छवि खराब करने तथा जनता में विद्वेष फैलाने का षड्यंत्र माना। इस मामले में 14 'एक्स' अकाउंट को चिन्हित कर कोतवाली महाकुंभ मेला में अभियोग पंजीकृत किया गया और विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
भ्रामक खबरें फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि महाकुंभ से जुड़ी भ्रामक खबरें फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। उत्तर प्रदेश पुलिस महाकुंभ 2025 को सुरक्षित और व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है और आम जनता से अपील करती है कि किसी भी भ्रामक सूचना पर विश्वास न करें और आधिकारिक स्रोतों से ही जानकारी प्राप्त करें।
भ्रामक पोस्ट करने वाले 14 'एक्स' अकाउंट:
1. संजय कल्याण (@sanjaykalyan_)
2. किरण पट्टनायक (@kiran_patniak)
3. महफूज़ हसन (@MahfoozHasan16)
4. आर एन सोनू अंसारी (@RNSONUANSARI1)
5. बोलता बहुजन (@BoltaBahujan_)
6. जुबेर खान (@ZuberKh14482101)
7. शुभम कोरी (@D9cqyCj2Rd8zP3d)
8. सत्यपाल अरोड़ा (@JanAwaaz3)
9. नवीन मिश्रा (@NaveenM96466923)
10. घनश्याम कुमार (G.K. Bhartiya) (@gkbhartiya1992)
11. लोकशाही मैं गुलाम (@india141951)
12. धर्मेश सिंह (@dharmeshkumar37)
13. मोहम्मद जुबैर अख्तर (@zubairakhtar_)
14. आनंद कांबले (@AKamble72444)
(इनपुट - IANS)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। प्रयागराज (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

'राज्य के सम्रग विकास और सांस्कृति उत्थान के लिए प्रतिबद्ध डॉ. मोहन सरकार'

आज का मौसम, 19 March 2025 IMD Weather Forecast LIVE: कहीं पर चलेंगी तेज हवाएं-कहीं होगी बारिश, इन जगहों पर तेजी से पैर पसार रही गर्मी, लू का भी अलर्ट

बकाया है बिजली का बिल तो हो जाइए सावधान! केबल और मीटर भी निकाल ले जाएगा विभाग, आज से शुरू हो रहा है अभियान

Ghaziabad Encounter: मुठभेड़ के बाद पुलिस ने तीन लुटेरों को धर दबोचा, दो बदमाश गोली लगने से घायल

ओडिशा के खोरधा में भीषण हादसा, बस की टक्कर से कार के उड़े परखच्चे, दो लोगों की मौत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited