Maha Kumbh: सोमवार को 1.35 करोड़ लोग पहुंचे महाकुंभ, संगम में लगाई डुबकी
महाकुंभ में आने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन 28 फरवरी तक बंद कर दिया गया है। यात्रियों को किसी भी परेशानी से बचाने के लिए यह फैसला लिया गया है।

सोमवार को 1.35 करोड़ लोगों ने संगम में डुबकी लगाई (फोटो- @MahaaKumbh)
महाकुंभ में आम दिनों में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है और सोमवार को शाम आठ बजे तक 1.35 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई। मेला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को शाम आठ बजे तक 1.35 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में स्नान किया, जबकि 13 जनवरी से अभी तक कुल 54.31 करोड़ से अधिक लोग महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें- पानी के रास्ते महाकुंभ पहुंचे युवक, 84 घंटे में तय की 550 किमी. दूरी; देखिए वीडियो
कई केंद्रीय मंत्रियों ने लगाई डुबकी
इस बीच, सोमवार को आम श्रद्धालुओं के साथ ही कई केंद्रीय मंत्रियों और अन्य विशिष्ट लोगों ने भी संगम में डुबकी लगाई जिनमें केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉक्टर मनसुख मांडविया, केंद्रीय राज्यमंत्री एस.पी. सिंह बघेल और पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस शामिल थे। केंद्रीय मंत्री मांडविया ने कहा, “अभी तक 53 करोड़ लोग यहां आकर स्नान कर चुके हैं। यहां इतने व्यापक स्तर पर स्नान ईश्वर की कृपा से हो रहा है।”
- बघेल ने इस्कॉन और अदाणी समूह द्वारा महाकुंभ मेले में चलाए जा रहे प्रसाद वितरण में भी हाथ बंटाया। केंद्रीय राज्यमंत्री एस पी सिंह बघेल ने कहा, “आज महाकुंभ में स्नान करने का अवसर पाकर मैं स्वयं को सौभाग्यशाली मानता हूं। यह ईश्वर की कृपा और जीवन का एक महत्वपूर्ण क्षण है।”
- पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने संगम में स्नान करने के बाद कहा, “महाकुंभ भारत की महान संस्कृति और परंपराओं का सर्वोत्तम उदाहरण है। यह सभी भारतीयों के लिए गर्व की बात है कि दुनिया का सबसे बड़ा जनसमूह यहां स्वेच्छा से आकर स्नान कर रहा है।”
- पूर्व वित्त मंत्री और भाजपा नेता दिवंगत अरुण जेटली के पुत्र एवं दिल्ली एवं जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहन जेटली ने भी पत्नी के साथ संगम में डुबकी लगाई।
- जेटली ने कहा, “अपनी पत्नी के साथ महाकुंभ का दिव्य अनुभव प्राप्त कर धन्य और सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं। इस विशाल आयोजन और अपार जनसमूह के बावजूद स्थानीय प्रशासन ने अत्यंत कुशल और उत्कृष्ट प्रबंधन किया है।”
- पूर्व क्रिकेटर आरपी सिंह ने संगम में स्नान करने के बाद कहा, “यह मेरा दूसरा कुंभ है। यहां दोबारा आकर और कुंभ में स्नान का अवसर पाकर मैं स्वयं को सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं। यह अकल्पनीय है कि 50 करोड़ लोगों को कैसे संभाला जा सकता है।”
- सोमवार को आंध्र प्रदेश के मानव संसाधन विकास मंत्री नारा लोकेश ने भी परिवार के साथ संगम में स्नान किया। नारा लोकेश ने कहा, “महाकुंभ का अनुभव जीवन में एक बार मिलने वाला अनमोल क्षण है। पवित्र संगम में डुबकी लगाते हुए मैंने अद्भुत आध्यात्मिक ऊर्जा महसूस की।”
काशी तमिल संगमम के प्रतिनिधि भी पहुंचे महाकुंभ
प्रयागराज महाकुंभ में सोमवार को उत्तर और दक्षिण भारत की संस्कृतियों का संगम देखने को मिला। काशी तमिल संगमम के प्रतिनिधियों का सोमवार को यहां आगमन हुआ और 200 प्रतिनिधियों ने संगम में डुबकी लगाई। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, प्राचीन भारत में शिक्षा और संस्कृति के दो महत्वपूर्ण केंद्रों वाराणसी और तमिलनाडु के बीच जीवंत संबंधों को पुनर्जीवित करने के क्रम में आयोजित काशी तमिल संगमम 3.0 का पहला दल सोमवार को प्रयागराज महाकुंभ पहुंचा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। प्रयागराज (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

Lucknow Fire: आईटी मेट्रो स्टेशन के पास गिफ्ट शॉप में लगी आग, धू-धूकर जली दुकान, मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम मौजूद

पंजाब में बिहारी छात्रों पर तलवार से वार, दो दर्जन से अधिक घायल, सम्राट चौधरी ने की कार्रवाई की मांग

UP: गाजीपुर में दो लोगों की हत्या, दिनदहाड़े गोली मारकर उतारा मौत के घाट

गुफाओं में उकेरी लकीरें और तस्वीरें नहीं, पूर्वजों ने यहां हमारे लिए छोड़ा है टाइम-कैप्सूल

अगले 10 दिनों का मौसम कैसा रहेगा: देश के कई इलाकों में होगी भारी बारिश, गुजरात में हीट वेव का अलर्ट; UP-बिहार सहित यहां वज्रपात की चेतावनी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited