नालंदा : फल्गू नदी में अचानक आया जल का सैलाब, बाढ़ से बांध ध्वस्त; भारी बारिश का अलर्ट

बिहार के नालंदा में प्रवाहित हो रही फल्गु नदी में में अचानक जलस्तर बढ़ने से कुछ छोटे बांधों के हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिसके कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं।

Falgu River Flood

नालंदा में बाढ़ (फाइल फोट)

तस्वीर साभार : भाषा

पटना : नालंदा जिले के कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है, क्योंकि पड़ोसी राज्य झारखंड में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश के बाद फल्गू नदी में अचानक जलस्तर बढ़ने से कुछ छोटे बांधों के हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग (डीएमडी) द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, ‘‘19 जून को फल्गू नदी में जलस्तर में अचानक वृद्धि के कारण अधिकारियों ने उदेरास्थान बैराज (जहानाबाद में) से 73,000 क्यूसेक पानी छोड़ा। बैराज से पानी छोड़े जाने से कुछ छोटे बांधों के हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे नालंदा जिले के हिलसा, कराईपरसुराय और एकंगरसराय के कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। मौसम विभाग ने भारी बारिश के संकेत दिए हैं।

संबंधित अधिकारी प्रभावित लोगों को भोजन के पैकेट और पीने के पानी सहित राहत सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं। प्रभावित व्यक्तियों के लिए अस्थायी टेंट लगाए गए हैं। राहत और बचाव कार्यों के लिए इलाके में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की दो टीम तैनात की गई हैं।राज्य के जल संसाधन विभाग के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा, ‘‘नालंदा और जहानाबाद जिलों में बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है। इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

मंत्री ने कहा कि नालंदा, जहानाबाद और पटना जिलों में कुछ स्थानों पर तटबंध टूटने की खबरें मिली हैं। क्षतिग्रस्त तटबंधों की मरम्मत का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। विभाग ने कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में सात अभियंताओं को निलंबित कर दिया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pushpendra kumar author

गंगा-यमुना के दोआब में बसे फतेहपुर जनपद से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश में हुई। साल 2018 में छत्रपत...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited