Valentine Week में पिंकी का Tejashwi Yadav को पैगाम- आपने तो Love Marriage' कर ली और हम अफेयर की उम्र में करंट अफेयर पढ़ रहे

पिंकी नाम की लड़की की ओर से लिखे गए इस पत्र में दावा किया गया कि वह फिलहाल बड़ी टेंशन में है।

tejashwi yadav

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव। (फाइल)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

वैलेंटाइन वीक में बिहार के डिप्टी-सीएम तेजस्वी यादव को एक लड़की ने खत लिख कर नौकरी के संकट पर कहा है कि उन्होंने (राष्ट्रीय जनता दल नेता) तो लव मैरिज कर ली, पर उनके (लेटर लिखने वाली पिंकी) जैसे लोग अफेयर (इश्क लड़ाने) की उम्र में करेंट अफेयर्स पढ़ रहे हैं। युवती ने दो टूक कहा कि अगर उनके लिए रोजगार नहीं है तो फिर उनके लिए कोई वैलेंटाइन डे का भी मतलब नहीं बनता है।

लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे के नाम लिखे गए इस खत में पिंकी ने दावा किया कि वह बहुत परेशान है। टेंशन में है। ऐसा इसलिए, क्योंकि उसकी शादी में बेरोजगारी आड़े आ रही है। वह प्रभात नाम के लड़के के साथ चार साल से एक तरफा प्यार में है। पर इश्क लड़ाने की उम्र में उसे करंट अफेयर्स पढ़ने पड़ रहे हैं।

बकौल युवती, "सोचा था कि अगर नौकरी मिली तब तो मैं प्रपोज करूंगी, पर ऐसा हुआ ही नहीं। पहली बात तो वैकेंसी आती नहीं है और अगर आती भी है तब पेपर लीक हो जाता है। मौजूदा हालात देखकर ऐसा लगता है कि इस साल का वैलेंटाइन डे भी गुजर जाएगा और मैं सिंगल रह जाऊंगी।" पढ़ें, पिंकी ने आगे अपनी चिट्ठी में और क्या लिखा?:

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited