बिहार में साइबर ठगों का आतंक, एक साल में डिजिटल अरेस्ट के 300 से अधिक मामले दर्ज
बिहार में साइबर ठगी के मामले में काफी बढ़ोतरी हुई है। राज्य में एक साल में 301 डिजिटल अरेस्ट के मामले सामने आए हैं। इन मामलों में 10 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की बात सामने आई है।

सांकेतिक फोटो।
बिहार में 2024 में ‘डिजिटल अरेस्ट’ के 301 मामले दर्ज किए गए जिनमें पीडितों से 10 करोड़ रुपये की ठगी की गई। ‘डिजिटल अरेस्ट’ साइबर ठगी का नया तरीका है। ऐसे मामलों में ठग खुद को कानून प्रवर्तन अधिकारी बताकर लोगों को ऑडियो या वीडियो कॉल करके डराते हैं और उन्हें उनके घर में डिजिटल तौर पर बंधक बना लेते हैं।
10 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी
बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू, साइबर सेल) के उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) मानवजीत सिंह ढिल्लों ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘राष्ट्रीय साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर पर इस साल बिहार से संबंधित ‘डिजिटल अरेस्ट’ के कुल 301 मामले दर्ज किए गए हैं। इन मामलों में 10 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की बात सामने आई है।’’ उन्होंने बताया कि शिकायतें दर्ज होने के बाद साइबर प्रकोष्ठ के अधिकारियों ने 1.5 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जब्त कर ली है।
विदेशों से संचालित हो रहे नेटवर्क
डीआईजी ने कहा, ‘‘संबंधित अधिकारियों और आंकड़ों विश्लेषण से पता चला है कि अधिकांश धोखाधड़ी में पीड़ितों को कॉल दक्षिण पूर्व एशियाई देशों जैसे कंबोडिया, म्यांमा, थाईलैंड, वियतनाम और लाओस से आए। हम बिहार के लगभग 374 लोगों का विवरण भी जुटा रहे हैं जो दक्षिण पूर्व एशियाई देशों में गए, लेकिन अपने वीजा की अवधि समाप्त होने के बाद भी वहीं रह रहे हैं।’’
राज्य के युवा बन रहे शिकार
उन्होंने दावा किया कि ऐसी सूचनाएं हैं कि ये लोग राज्य के युवाओं को फंसा रहे हैं। डीआईजी ने कहा कि बिहार पुलिस के ईओयू की साइबर प्रकोष्ठ इकाई ने युवाओं को दक्षिण पूर्व एशिया में नौकरी के नाम पर जालसाजी के बढ़ते मामलों को लेकर चेतावनी दी है और नौकरी के प्रस्ताव तथा एजेंटों का सत्यापन करने का आग्रह किया है।
इनपुटः भाषा
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें

Punjab Budget: 'उड़ता पंजाब' से 'वसदा पंजाब'; पंजाब के बजट में नशे पर नकेल कसने की तैयारी, पहली बार होगी 'ड्रग जनगणना'

Rajasthan Fire: हाईवे पर पेट्रोल पंप के पास चलते ट्रेलर में लगी भीषण आग, ऐसे टला बड़ा हादसा

Punjab Budget: बोले वित्त मंत्री- मान सरकार ने 3 साल में राज्य को 'बत्ती गुल पंजाब से, बत्ती Full पंजाब' बनाया; गांवों में लगाएंगे स्ट्रीट लाइट्स

नोएडा में दिल्ली जैसा ऑफर, एक के साथ एक बोतल फ्री; शराब की दुकानों के बाहर लगी लंबी कतारें

भगौड़ी दुल्हन! शादी के बाद हुई फरार, कई लोगों के खिलाफ दर्ज हुई FIR
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited