Noida में पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, दिल्ली-एनसीआर में वाहनों की चोरी को देते थे अंजाम
Noida: यूपी के गौतमबुद्धनगर में पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी। पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाश रोके जाने पर वह भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया और मुठभेड़ में दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।

Noida में पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार
Noida: गौतमबुद्धनगर के अपराध की रोकथाम के लिए लगातार चेकिंग की जा रही है। चेकिंग के दौरान थाना सेक्टर-24 पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने अनुसार, इन दोनों आरोपियों के खिलाफ पूरे दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग थानों में मामले दर्ज हैं।
पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार
नोएडा पुलिस द्वारा 12 फरवरी को सेक्टर-57 से सेक्टर-54 चौकी की तरफ जाने वाली सड़क पर चेकिंग की जा रही थी, तभी खोड़ा कॉलोनी से सेक्टर-54 की तरफ एक मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। जब पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, तो मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्ति भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया, जिसके बाद बदमाश मोटरसाइकिल असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गए और वहीं गिर गए।
पुलिस से बचने के लिए एक बदमाश ने उन पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। इस जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को पैर में गोली लग गई और वो घायल हो गया। पुलिस को घायल बदमाश की पहचान अमन पाल (उम्र लगभग 23 वर्ष), निवासी राजवीर कॉलोनी, थाना गाजीपुर, दिल्ली के रूप में हुई है।
मोटरसाइकिल और तमंचा बरामद
पुलिस ने बदमाश के पास से अवैध तमंचा, एक खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। दूसरे बदमाश की पहचान राज चौहान (उम्र लगभग 25 वर्ष), निवासी मयूर विहार फेस-3, थाना मयूर विहार, दिल्ली के रूप में हुई, जिसे कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। दोनों अभियुक्तों के कब्जे से थाना सेक्टर-24 नोएडा पर दर्ज चोरी की एक मोटरसाइकिल पैशन प्रो बरामद हुई है। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। दोनों अभियुक्त शातिर अपराधी हैं और दिल्ली/एनसीआर क्षेत्र में भीड़भाड़ वाले स्थानों पर वाहन चोरी की वारदातों में शामिल रहे हैं। इनके खिलाफ अन्य जानकारियां जुटाई जा रही हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि इन दोनों के खिलाफ दिल्ली समेत पूरे एनसीआर के अलग-अलग थानों में कई मामले दर्ज हैं।
(इनपुट - आईएएनएस)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज करना केजरीवाल को भी आया पसंद? AAP सांसद ने किया फैसले का गुणगान

बिहार की राजनीतिक बिसात पर शह-मात खेलेंगे लालू-नीतीश के बेटे! निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री की अटकलें तेज

Himachal Pradesh Budget: सीएम ने पेश किया 58,514 करोड़ का बजट, ग्रीन एनर्जी समेत पर्यटन और ग्रामीण विकास पर खास ध्यान

दिल्ली में चलेंगी तेज हवाएं, हिमाचल में बारिश के आसार, झारखंड समेत देश के इन हिस्सों में बढ़ रहा गर्मी का सितम, लू का भी अलर्ट

तेज प्रताप 'ठुमका विवाद': पुलिस प्रशासन के एक्शन पर भड़के लोग, कहा- सिपाही का क्या कसूर?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited