Noida: बढ़ेगा नोएडा प्राधिकरण का बजट, 8000 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद
नोएडा प्राधिकरण शहर के विकास की दिशा में तेजी से काम कर रहा है। इस दौरान नोएडा प्राधिकरण द्वारा बजट में बढ़ोतरी करने की योजना बनाई जा रही है। जानकारी के अनुसार, इस साल प्राधिकरण का बजट 10 प्रतिशत बढ़कर 8 हजार करोड़ बढ़ने की संभावना है।

बढ़ेगा नोएडा प्राधिकरण का बजट
Noida: नोएडा प्राधिकरण इस बार अपने वार्षिक बजट में बढ़ोतरी करने की योजना बना रहा है। जानकारी के अनुसार, प्राधिकरण का बजट सात से आठ हजार करोड़ रुपये तक हो सकता है। बताया जा रहा है कि इस साल का बजट पिछले साल के मुकाबले करीब 10 प्रतिशत अधिक होगा। इस संबंध में प्रस्ताव को आगामी 27-28 मार्च को होने वाली बोर्ड बैठक में रखा जाएगा। शुक्रवार को हुई एक बैठक में नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने आगामी बोर्ड बैठक की तैयारियों को लेकर चर्चा की। इस बैठक में हर विभाग से जुड़े प्रस्तावों पर मंथन किया गया। प्रमुख प्रस्तावों में आवासीय भूखंडों, औद्योगिक और संस्थागत दरों में वृद्धि, फ्लैट खरीदारों और बिल्डरों से जुड़े मसले, तथा प्राधिकरण के वार्षिक बजट को शामिल किया गया है।
दस प्रतिशत बढ़ेगा इस साल का बजट
प्राधिकरण अधिकारियों के अनुसार, इस बार आवासीय भूखंडों की आवंटन दरों में 4 से 5 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की जा सकती है। वहीं, औद्योगिक और संस्थागत भूखंडों की दरों में लगभग 7 प्रतिशत की वृद्धि प्रस्तावित है। यदि यह प्रस्ताव पारित होता है, तो अप्रैल महीने से नोएडा में प्राधिकरण से संपत्ति खरीदना महंगा हो जाएगा। बोर्ड बैठक में अमिताभ कांत समिति की स्टेटस रिपोर्ट भी रखी जाएगी, जिसमें फ्लैट खरीदारों और बिल्डरों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी। खासकर उन बिल्डरों के खिलाफ कार्रवाई पर विचार किया जाएगा, जिन्होंने अब तक अपना बकाया नहीं चुकाया है।
इस साल के बजट में सबसे अधिक धनराशि सिविल कार्यों के लिए निर्धारित की जाएगी। इसमें सड़क निर्माण, जल आपूर्ति, सीवरेज सिस्टम और अन्य बुनियादी सुविधाओं के विस्तार पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस प्रकार, आगामी बोर्ड बैठक में लिए जाने वाले निर्णय नोएडा में निवेश और रियल एस्टेट क्षेत्र को प्रभावित कर सकते हैं। देखना होगा कि प्रस्तावों पर अंतिम मुहर कब लगती है और आम जनता पर इसका क्या असर पड़ता है।
(इनपुट - आईएएनएस)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

Rajasthan में टक्कर के बाद ट्रकों में लगी आग, जिंदा जल गए 3 लोग, 2 अंदर फंसे

'मैं तुम्हें मार दूंगा...', गौतम गंभीर को धमकी भरा ईमेल भेजने वाला शख्स गिरफ्तार

एक्सप्रेस-वे के नाम पर लगा दिया चूना, हड़प ले गए किसानों के 48 करोड़; हत्थे चढ़ा शातिरों का गैंग

Heatwave Alert: गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड! यूपी-बिहार में पारा 44 °C पार; दिल्ली में हाय तौबा मचाने को लू तैयार

'अगर हमास जैसा हमला होगा तो इजरायल जैसा बदला होगा...'; पहलगाम आतंकी हमले पर बोले रमेश बिधूड़ी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited