मुंबई में कैब ड्राइवर ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, बेटा न सौंपने से पति ने खोया आपा

Mumbai Crime News: एक टैक्सी चालक ने अपनी पत्नी की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी है। महिला आरोपी पति को छोड़ दूर अपने बेटे के साथ रहने लगी थी। आरोपी ने महिला से बेटे को सौंपने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया, जिससे गुस्से में आकर उसने अपनी पत्नी तो मौत के घाट उतार दिया।

mumbai cab driver murder

मुंबई में कैब ड्राइवर ने की हत्या

मुख्य बातें
  • टैक्सी चालक ने अपनी पत्नी की चाकू से गला रेतकर हत्या की
  • महिला आरोपी पति को छोड़ दूर अपने बेटे के साथ रहने लगी थ
  • बेटा सौंपने को लेकर आरोपी ने महिला को मौत के घाट उतारा

Mumbai Crime News: मुंबई पुलिस ने 36 वर्षीय एक टैक्सी चालक को गिरफ्तार किया है। उसपर अपनी पत्नी की हत्या करने का आरोप है। घटना चेंबूर की प्रगति राहुल कॉलनी की है। आरोपी की पहचान इकबाल शेख के तौर पर हुई है, जबकि मृत महिला का नाम रूपाली चंदनशिवे था। तिलक नगर पुलिस के अनुसार, रूपाली छह महीने पहले अपने पति इकबाल से अलग होने के बाद दो अन्य महिलाओं के साथ प्रगति राहुल कॉलनी इलाके में एक कमरा शेयर कर रह रही थी। उसका दो साल का बेटा अली उसके साथ रह रहा था।सोमवार को इकबाल रूपाली के पास अपना बेटे लेने के लिए आया। जब उसने बेटा देने से इनकार कर दिया तो इकबाल ने चाकू से गोदकर रूपाली की हत्या कर दी। रूपाली के परिवार ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से रूपाली और इकबाल के संबंध तनावपूर्ण थे। दोनों के बीच अकसर विवाद होता था।

महिला ने बेटा देने से किया इनकारमामले की जांच कर रही पुलिस ने कहा है कि घटना से एक दिन पहले इकबाल और रूपाली ने फोन पर बहस की। इकबाल ने उसके पास वापस आने को कहा, जिसपर रूपाली ने इनकार कर दिया और तलाक के लिए कहने लगी। इकबाल ने उसे तलाक देने से इनकार कर दिया और कहा कि वह बेटे अली को उसे सौंप दे। रूपाली ने यह कहते हुए मना कर दिया कि वह किसी भी हाल में ऐसा नहीं करेगी। गुस्से में इकबाल सोमवार रात करीब 10 बजे उसके घर पहुंचा और जोर-जोर से चिल्लाने लगा। जब महिला ने बेटा देने से मना किया, तो इकबाल ने चाकू से पत्नी की गर्दन रेत दी और भाग गया।

तीन साल पहले आरोपी से हुई थी महिला की शादीकुछ पड़ोसियों ने रूपाली के माता-पिता और बड़ी बहन को सूचना दी, जो मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस को बुलाया, और पुलिस की एक टीम रूपाली को घाटकोपर के राजावाड़ी अस्पताल लेकर गई। अस्पताल में भर्ती कराने से पहले ही उसे मृत घोषित कर दिया गया। थाने की कई टीमों ने चेंबूर इलाके में इकबाल के परिवार और दोस्तों से पूछताछ की और आखिरकार मंगलवार को लगभग रात 2 बजे उसे गिरफ्तार किया गया। रूपाली की हत्या के बाद पुलिस द्वारा दर्ज एक बयान में रूपाली की बहन करुणा ने कहा कि रूपाली और इकबाल ने तीन साल पहले प्रेम विवाह किया था और शादी के तुरंत बाद उनके बीच यह समस्या शुरू हो गई थी। इकबाल के परिवार वाले उसे बुर्का पहनने के लिए दबाव बनाने लगे। जिससे दोनों के बीच काफी झगड़ा होता था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited