Maharashtra: एकनाथ शिंदे को लेकर तस्वीर साफ, गुरुवार को उपमुख्यमंत्री पद की लेंगे शपथ
एकनाथ शिंदे को लेकर स्थिति स्पष्ट हो गई है। सूत्रों ने बताया कि एकनाथ शिंदे कल महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
![eknath shinde](https://static.tnnbt.in/thumb/msid-115975076,thumbsize-24406,width-1280,height-720,resizemode-75/115975076.jpg)
फाइल फोटो।
महाराष्ट्र में कल शपथ ग्रहण समारोह होना है। देवेंद्र फडणवीस राज्य के अगले सीएम होंगे। इसके साथ ही अजित पवार और एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे। इससे पहले एकनाथ शिंदे को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं थी, जो अब क्लीयर हो गया। सूत्रों ने बताया कि एकनाथ शिंदे कल महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
फडणवीस होंगे महाराष्ट्र के अगले सीएम
इससे पहले मुंबई में बुधवार को महाराष्ट्र भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) विधायक दल की बैठक में देवेंद्र फडणवीस को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया। सूत्रों ने बताया था कि शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अजित पवार बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
बुधवार को विधान भवन में हुई विधायक दल की बैठक में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक विजय रूपाणी ने घोषणा की कि फडणवीस (54) को सर्वसम्मति से भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया है। बैठक में भाजपा की केंद्रीय पर्यवेक्षक एवं केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि राज्य और केंद्र में ‘‘डबल इंजन की सरकार’’ विकास को बढ़ावा देगी।
फडणवीस तीसरी बार बनेंगे सीएम
फडणवीस ने उन पर भरोसा जताने के लिए भाजपा विधायकों को धन्यवाद दिया और कहा कि 20 नवंबर के विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन की भारी जीत प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिए गए मंत्र ‘‘एक हैं तो सेफ हैं’’ के कारण हुई। विधान भवन में हुई बैठक में भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के वरिष्ठ नेता चंद्रकांत पाटिल ने विधायक दल के नेता के रूप में फडणवीस के नाम का प्रस्ताव रखा।
विधायक दल की बैठक से पहले यहां हुई भाजपा कोर कमेटी की बैठक में शीर्ष पद के लिए फडणवीस के नाम पर मुहर लगी।
फडणवीस के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को अपराह्न साढ़े तीन बजे राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन से मुलाकात कर राज्य में नयी सरकार बनाने का दावा पेश करेगा।
महाराष्ट्र में भाजपा ने प्रचंड दर्ज की
बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को हुए चुनाव में भाजपा ने शानदार सफलता हासिल की और राज्य की 288 विधानसभा सीट में से 132 सीट हासिल की, जो राज्य में उसका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। अपने सहयोगियों - एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार की राकांपा के साथ, भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति के पास 230 सीट का भारी बहुमत है।
फडणवीस ने मंगलवार को कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से दक्षिण मुंबई में स्थित उनके आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ में मुलाकात की, जो पिछले सप्ताह दिल्ली में सरकार गठन के लिए हुई चर्चा के बाद दोनों नेताओं की पहली आमने-सामने की मुलाकात थी। ॉ
मुंबई में ऐतिहासिक होगा शपथ ग्रहण
भाजपा नेता प्रसाद लाड ने कहा है कि यह समारोह महाराष्ट्र के लिए एक ‘‘ऐतिहासिक क्षण’’ होगा जिसमें 42,000 लोग हिस्सा होंगे। उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, नौ से 10 केंद्रीय मंत्री, 19 मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री भी समारोह में शामिल होंगे।’’ उन्होंने कहा कि 40,000 भाजपा समर्थकों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है तथा विभिन्न धर्मों के नेताओं सहित 2,000 वीवीआईपी (अति विशिष्ट व्यक्तियों) के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था की गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मुंबई (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें
![कल का मौसम 19 January 2025 शीतलहर बारिश बर्फबारी लेकर आएगी आफत ओलावृष्टि कोहरे से नहीं मिलेगी राहत संडे को बड़ा अलर्ट](https://static.tnnbt.in/thumb/msid-117354049,width-300,height-168,resizemode-75/117354049.jpg)
कल का मौसम 19 January 2025: शीतलहर बारिश बर्फबारी लेकर आएगी आफत, ओलावृष्टि कोहरे से नहीं मिलेगी राहत; संडे को बड़ा अलर्ट
![महाराष्ट्र के अमरावती में इंसानियत शर्मसार जादू टोना के शक में महिला की पिटाई जबरन पिलाया पेशाब](https://static.tnnbt.in/thumb/msid-117353216,width-110,height-62,resizemode-75/117353216.jpg)
महाराष्ट्र के अमरावती में इंसानियत शर्मसार, जादू टोना के शक में महिला की पिटाई; जबरन पिलाया पेशाब
![ग्रेटर नोएडा की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग उठी ऊंची-ऊंची लपटें दमकल की 25 गाड़ियों ने पाया काबू](https://static.tnnbt.in/thumb/msid-117352298,width-110,height-62,resizemode-75/117352298.jpg)
ग्रेटर नोएडा की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग; उठी ऊंची-ऊंची लपटें; दमकल की 25 गाड़ियों ने पाया काबू
![गाजियाबाद से 40 श्रद्धालु पहुंचे संभल 46 साल बाद खुले कार्तिकेय महादेव मंदिर के किए दर्शन](https://static.tnnbt.in/thumb/msid-117351894,width-110,height-62,resizemode-75/117351894.jpg)
गाजियाबाद से 40 श्रद्धालु पहुंचे संभल, 46 साल बाद खुले कार्तिकेय महादेव मंदिर के किए दर्शन
![आज का मौसम 18 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE उत्तर भारत में गलन भरी ठंड-घने कोहरे और शीतलहर का कहर अब बारिश बढ़ाएगी मुसीबत](https://static.tnnbt.in/thumb/msid-117344952,width-110,height-62,resizemode-75/117344952.jpg)
आज का मौसम, 18 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में गलन भरी ठंड-घने कोहरे और शीतलहर का कहर, अब बारिश बढ़ाएगी मुसीबत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited