UP Weather Today: दिन में गर्मी, सुबह-शाम में ठंड, यूपी कब होगी सर्दियों की शुरुआत; यहां पढ़ें प्रदेश के मौसम का हाल
UP Weather Today: यूपी के सुबह-शाम के मौसम में ठंडक का अहसास होने लगा है। वहीं दिन में अभी भी गर्मी का दौर जारी है। आने वाले दिनों में प्रदेश के मौसम में और बदलाव होने की संभावना है। जल्द ही यूपी में रजाई-कंबल वाली सर्दियों की शुरुआत होने वाली है।
यूपी का मौसम
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मौसम बदलने लगा है। सुबह-शाम ठंडक का अहसास हो रहा है। तापमान के गिरने से रात में हल्की ठंड लगने लगी है। हालांकि अभी भी दिन के समय गर्मी महसूस हो रही है। प्रदेश में तेज धूप खिल रही है, जिससे तापमान में वृद्धि देखने को मिल रही है, लेकिन दिन ढलते-ढलते तापमान में आई गिरावट से मौसम सुहावना हो रहा है। बता दें कि आने वाले दिनों में भी यूपी का मौसम ऐसा ही बना रहेगा। दिवाली के बाद थोड़े बदलाव होने की संभावना जताई गई है। इस बीच मौसम विभाग ने कई स्थानों पर हल्की बारिश होने का अनुमान लगाया है। आइए अब आपको बताएं कि आज प्रदेश का मौसम कैसा रहेगा -
आज यूपी में बारिश के आसार
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आज दक्षिण-पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं छिटपुट बारिश होने की संभावना जताई गई है। रिपोर्ट के अनुसार, आज सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर, बलिया, मऊ, आजमगढ़, वाराणसी, जौनपुर, संत रविदास नगर, प्रयागराज, कौशांबी और चित्रकूट में हल्की बारिश हो सकती है। इन इलाकों में बारिश होने से न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री तक कमी आ सकती है। बता दें कि बीते दिनों भी प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना जताई गई थी, लेकिन कहीं भी बारिश रिकॉर्ड नहीं की गई।
यूपी में ठंड की शुरुआत
बारिश का दौर थमने के बाद से उत्तर प्रदेश में मौसम की अजब-गजब चाल देखने को मिल रही है। कभी गर्मी तो कभी ठंडक का अहसास हो रहा है। दिन के समय धूप के कारण यहां गर्मी लग रही है, लेकिन शाम होते-होते न्यूनतम तापमान में गिरावट आने से ठंड लगने लगी है। रात के समय तापमान गिरने के कारण सुबह भी हल्की ठंडक महसूस हो रही है। इस बीच प्रदेश के कई इलाकों में मौसम साफ बना हुआ है।
कब होगी ठंड की शुरुआत
यूपी में दिवाली के बाद से मौसम बदलने लगेगा। तापमान में और गिरावट आने की उम्मीद की जा रही है। छठ के आसपास कई जिलों में ठंड बढ़ने लगेगी। अनुमान है कि 15 नवंबर तक प्रदेश में सर्दियों की शुरुआत होगी। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो इस साल यूपी में बारिश की तरह रिकॉर्ड तोड़ ठंड पड़ने वाली है। लोगों को स्वास्थ्य का खास ख्याल रखने की सलाह दी जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Noida Airport Trial: जेवर एयरपोर्ट पर 15 नवंबर से शुरू होगा ट्रायल, रोजाना टैक ऑफ और लैंड करेंगे विमान
MCD Mayor Election: 14 नवंबर को होगा दिल्ली के मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव
देश का सबसे प्रदूषित शहर बना दिल्ली,एनसीआर में भी सांसों पर छाया संकट; जानें अन्य शहरों में प्रदूषण की स्थिति
दिल्ली-यूपी में ठिठुरन भरी ठंड की शुरुआत, तमिलनाडु-कर्नाटक में भारी बारिश का येलो अलर्ट; IMD ने बताया मौसम का हाल
अल्मोड़ा बस हादसा : मृतकों की संख्या 36 तक पहुंची, मर्चुला के पास खाई में गिरी बस; PM-CM ने की मुआवजे की घोषणा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited