UP Weather Today: यूपी में बदली मौसम की चाल, फरवरी में मार्च-अप्रैल वाली गर्मी; जानें कैसा रहेगा आज मौसम का हाल
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मौसम साफ बना हुआ है। मौसम विभाग ने किसी भी जिले में कोहरे का या अन्य कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। बताया जा रहा है कि आज प्रदेश में 20 से 30 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी, लेकिन इसका प्रभाव तापमान पर देखने को नहीं मिलेगा।

यूपी में मौसम का हाल
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है। लेकिन इस बीच कहीं-कहीं तेज हवाएं चल रही है। सुबह के समय यूपी के कुछ जिलों में हल्का कोहरा भी देखने को मिल रहा है। लेकिन धूप निकलने के साथ मौसम साफ हो रहा है। धीरे-धीरे तापमान में हो रही बढ़त से लोगों को गर्मी का एहसास भी होने लगा है। यूपी में फरवरी के महीने में मार्च-अप्रैल जैसी गर्मी का एहसास हो रहा है। मौसम विभाग की मानें तो दो दिन तक उत्तर प्रदेश में तेज हवाओं का दौर जारी रहेगा। इन हवाओं से ठंड नहीं बढ़ेगी और न ही तापमान पर इसका कोई खास असर होगा। आइए अब आपको बताएं कैसा रहेगा आज यूपी में मौसम का हाल -
इन जिलों में चलेंगी तेज हवाएं
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में दो दिन तक तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। इस दौरान पूर्वी और पश्चिमी संभाग के वाराणसी, जौनपुर, भदोही, मिर्जापुर, गाजीपुर, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बलिया, आज़मगढ़, रायबरेली, सोनभद्र, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, बस्ती, महाराजगंज, मऊ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा और औरैया में तेज हवाएं चलने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग की मानें तो 13 और 14 फरवरी को इन जिलों में 20 से 30 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। उसके बाद फिर मौसम शुष्क बना रहेगा।
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दो दिन तेज हवाएं चलने के बाद प्रदेश का 15 फरवरी को मौसम शुष्क बना रहेगा। 16 और 17 फरवरी को भी मौसम ऐसा ही बना रहेगा और तेज धूप खिली रहेगी, जिससे लोगों को गर्मी का एहसास होगा। सुबह के दौरान कहीं-कहीं हल्की कोहरा देखने को मिल सकता है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में अभी सुबह और शाम की ठंड का सिलसिला जारी है। दिन के समय गर्मी लगने लगी है। मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश के अधिकतम तापमान के साथ न्यूनतम तापमान में भी 2 से 3 डिग्री की वृद्धि हो सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

यहां बिजली दरों में कटौती, एक यूनिट के लिए देना होगा इतना चार्ज, टैरिफ में भी छूट; 1 अप्रैल से उठाएं लाभ

बिहार में 8 नक्सली गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा लेकर इस काम को दे रहे थे अंजाम; ठेकेदार को...

गुरुग्राम में ED का बड़ा एक्शन, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रेड; इन कंपनियों ने निवेशकों को लगाया 48,000 करोड़ का चूना

Greater Noida में बारिश में नहीं होगा जलभराव, ईकोटेक 3 में लगेंगे RCC ड्रेन-पंप, जानिए क्या है प्लान

नोएडा प्राधिकरण का बड़ा प्लान, ऐसे समस्याओं का करेगा समाधान; जानें कैसे?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited