Shravasti: सनकी पति ने पत्नी के किए टुकड़े; मछलियों को खिलाया, जलाया, फिर दफानाया

यूपी के श्रावस्ती में एक सनकी पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसके शव को, टुकड़ों में कर के पहले मछलियों को खिलाने की कोशिश की, फिर जलाने की। उसके बाद उसने टुकड़ों को दफना दिया। पुलिस ने मृतका के भाई के शिकायत के आधार पर मामले की जांच की और तब आरोपी पकड़ा जा सका।

shravasti husband murdered his wife

मामले की जांच करते पुलिसकर्मी

Shravasti Murder: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में एक दिल दहला देने वाली खबर आई है। यहां एक पति ने अपनी बीवी अपनी पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद शव के टुकड़े किए, उनको मछलियों को खिलाया, बचे शव के टुकड़ों को जलाया और इसके बाद अधजले टुकड़ों को एक गढ्ढे में दफना दिया। आरोपी पहले से अपनी बीवी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया करता था।

लखनऊ ले जाने के बहाने की हत्या

मामला हरदत्तनगर गिरन्ट के जब्दी गांव का है। इसी गांव में सबीना उर्फ मुकीन की शादी सैफुद्दीन के साथ हुई थी। एक दिन सैफुद्दीन अपनी पत्नी मुकीन उर्फ सबीना को अपने घर से लखनऊ ले जाने के लिए निकला और रास्ते में ही उसकी हत्या कर दी। उसके शव के टुकड़े करके आग के हवाले कर दिया। इधर घर वालों ने जब सकीना से संपर्क करने की कोशिश की तो बात नहीं हो पाई। घरवालों को शक हुआ तो मंगलवार को सकीना के भाई सलाहुद्दीन ने अपनी बहन की गुमशुदगी की तहरीर थाने में दी। जिसके बाद सकीना की तलाश शुरू हुई।

गिरफ्तार हो गया है आरोपी

पहले तो उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर सैफुद्दीन टूट गया और उसने गुनाह कबूल कर लिया। सैफुद्दीन ने बताया कि उसने सबीना की हत्या कर दी है और शव के टुकड़े कर गांव के बाग में एक गड्ढे में जला दिया है। निशानदेही पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। यहां मृतका के हाथ के कुछ जले हुए अंश मिले। जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने सैफ़ुद्दीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

पुलिस की जांच है जारी

वहीं पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने बताया कि अपनी पत्नी की हत्या करने वाला सैफुद्दीन पुलिस की गिरफ्त में है। सैफुद्दीन ने पहले अपनी पत्नी के टुकड़े-टुकड़े किए फिर उसको जला दिया। जिसका बचा हुआ कुछ हिस्सा मौके पर मिला है पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nishant Tiwari author

    मूल रूप से बुद्ध के महापरिनिर्वाण की धरती कुशीनगर से संबंध रखता हूं और पत्रकारिता में नया हूं। पढ़ाई लिखाई का सिलसिला उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के ए...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited