Ayodhya News: इस दिन से अयोध्या में बंद रहेंगी नॉन वेज की दुकानें, उल्लंघन करने वाले कठोर कार्रवाई के लिए रहें तैयार
Ayodhya News: अयोध्या प्रशासन ने 3 अक्टूबर से नवरात्रि के पावन अवसर पर शहर में नॉन वेज की दुकानें बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। इस दौरान यदि कोई भी इस आदेश का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इस दिन से अयोध्या में बंद रहेंगी नॉन वेज की दुकानें
Ayodhya News: देश में त्योहार का सीजन शुरू हो गया है। 3 अक्टूबर से नवरात्रि की शुरुआत होने वाली है। इस दौरान अयोध्या में रामलीला के छठे संस्करण का आयोजन किया जा रहा है। इस बीच अयोध्या प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लिया। प्रशासन द्वारा नवरात्रि के दौरान यानी 3 अक्टूबर से शहर में बकरा, मुर्गा, मछली और सभी प्रकार के मांस की दुकानें बंद रहेंगी। इस संबंध में प्रशासन द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं। साथ ही ऐसा न करने वाले लोगों पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद ये पहली शारदीय नवरात्री है। लोगों में नवरात्रि और रामलीला को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। आइए आपको इससे संबंधित अधिक जानकारी दें -
इस दिन तक बंद रहेंगी मांस की दुकान
अयोध्या प्रशासन द्वारा प्रेस रिलिज जारी की गई है। इसके अनुसार 3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक बकरा/ मुर्गा/ मछली/ सभी मांस की दुकानें बंद रहेंगी। बता दें कि ये आदेश सहायक आयुक्त खाद्य मानिक चंद्र सिंह द्वारा जारी किए गए हैं। साथ ही लोगों को इसका सख्ती से पालन करने की सलाह दी गई है।
होगी कठोर कार्रवाई
प्रशासन ने 3 से 11 अक्टूबर के बीच मांस की दुकान खोलने वाले लोगों पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं। इस दौरान आम लोगों को बताई गई तारीख के बीच किसी भी दुकान में मांस का विक्रय या भंडारण किए जाने की सूचना 05278366607 पर देने के लिए कहा गया है। प्रेस रिलीज के अनुसार, आदेश का पालन न करने वाले लोगों पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के तहत कठोर विधिक कार्रवाही की जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
varsha kushwaha author
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
End of Article
संबंधित खबरें
'मैं बालासाहेब का शिवसैनिक हूं, मुझे हल्के में मत लीजिए'; CM शिंदे ने उद्धव को सुना दी खरी-खोटी
Delhi: नादिर शाह हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मुख्य शूटर गिरफ्तार
झारखंड में बरपा कुदरत का कहर, लैंडस्लाइड और वज्रपात से चार बच्चों की मौत
Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए कड़े इंतजाम, गलती करने वाले अधिकारी नपेंगे
खुली कब्र में मिली सिर कटी लाश, देखकर हैरान रह गए लोग; मामला कुछ और ही निकला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited