Uttar Pradesh News: पिकअप और डम्पर के बीच जोरदार टक्कर, 4 की मौत 9 घायल

ट्रैक्टर-ट्रॉली को ओवरटेक करने की कोशिश में अफजलपुर मोड़ पर कानपुर से घाटमपुर की तरफ जा रही पिकअप वैन और सामने से आ रहे डम्पर के बीच जोरदार टक्कर हो गयी। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि 9 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

Uttar Pradesh News: पिकअप और डम्पर के बीच जोरदार टक्कर, 4 की मौत 9 घायल

Rajasthan Churu: ट्रक और बोलेरो की जोरदार टक्कर, 5 की मौत 18 गंभीर रूप से घायल

Road Accident: कानपुर जिले के बिधनू क्षेत्र से भीषण हादसा सामने आया है। बताया जा रहा है कि बुधवार को एक पिकअप वैन और डम्पर के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि इसमें 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि 9 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहां, घायलों का इलाज करवाया जा रहा है। वहीं, पुलिस ने इस मामले में डम्पर चालक को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक यह हादसा ट्रैक्टर-ट्रॉली को ओवरटेक करने की कोशिश के दौरान हुआ।

कुछ की हालत नाजुक

दरअसल, बिधनू थाना क्षेत्र में अफजलपुर मोड़ पर कानपुर से घाटमपुर की तरफ जा रही पिकअप वैन और सामने से आ रहे डम्पर के बीच जोरदार टक्कर हो गयी। हादसा इतना भयानक था कि वैन में सवार सादिक (55), उसकी पत्नी शहनाज (45) के अलावा हाजरा (42) और गोलू (4) की मौत हो गई। जबकि इस हादसे में 9 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। इसके बाद सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवया गया। वहीं, घायलों में कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही हैं।

डम्पर चालक गिरफ्तार

वहीं, दक्षिणी पुलिस उपायुक्त अंकिता शर्मा ने बताया कि 11 लोगों को लेकर घाटमपुर जा रही पिकअप वैन के चालक ने एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को ओवरटेक करने की कोशिश की और इसी दौरान सामने से आ रहे एक डम्पर से उसकी टक्कर हो गई, जिससे चार लोगों की मौत हो गई। हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि डम्पर चालक को गिरफ्तार कर उसका वाहन भी जब्त कर लिया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited