आपका गांव बनेगा कनॉट प्लेस! न्यू कानपुर सिटी से किसानों की होगी चांदी; रंग जमा देंगी लग्जरी सुविधाएं

New Kanpur City: कानपुर के बाहरी इलाकों से लगे 5 गांव में 153.3182 हेक्टेयर भूमि पर न्यू कानपुर सिटी परियोजना को लॉन्च किया जाएगा। इस कनॉट प्लेस की तर्ज पर विकसित होने वाली न्यू सिटी परिसर में होटल, अस्पताल, शॉपिंग मॉल, मल्टी लेवल पार्किंग समेत कई अन्य आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।

New Kanpur City Scheme

न्यू कानपुर सिटी स्कीम

New Kanpur City: कानपुर के आसपास व्यापक पैमाने पर संभावनाएं हैं। मेट्रो से लेकर कई आधुनिक सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। आगे नई सिटी को बसाने का प्लान चल रहा है। जी, हां लंबे समय से अटकी पड़ी न्यू कानपुर सिटी परियोजना को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। ये परियोजना न्यू नोएडा प्रोजेक्ट (New Noida Project) की तरह होगी, जो शहर के विकास को पंख लगाएगी। कानपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी (KDA) ने 29 साल पहले न्यू कानपुर सिटी प्रोजेक्ट को लॉन्च करने की योजना बनाई थी। लेकिन, कई अड़चनों के कारण अभी तक धरातल पर नहीं उतारा जा सका था। लेकिन, अब वो दिन दूर नहीं। कुल मिलाकर अप्रैल माह में इसको लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल, केडीए बोर्ड की 142वीं बैठक में न्यू कानपुर सिटी के प्रारंभिक लेआउट को स्वीकार कर लिया गया है। इस परियोजना के विकसित होने से शहर के आसपास बड़े पैमाने रोजगार समेत कई अन्य संभावनाएं पैदा होंगी।

यह भी पढ़ें- KDA में जुड़ेंगे कानपुर नगर-देहात के 80 गांव! किसानों की होगी चांदी; आपके गांव तक पहुंचने वाला है शहर

जानकारी के मुताबिक, न्यू कानपुर सिटी परियोजना के तहत 5 गांव में 153.3182 हेक्टेयर भूमि पर स्कीम तय की गई है। इस टाउनशिप योजना में प्लॉट के साथ-साथ होटल, अस्पताल, शॉपिंग मॉल, मल्टी लेवल पार्किंग समेत कई अन्य आधुनिक सुविधाएं डेवलप की जाएंगी। जिससे उक्त गांवों की किस्मत चमकेगी। कानपुर मंडलायुक्त के विजयेंद्र पांडियन की अध्यक्षता में अथॉरिटी बोर्ड की शुक्रवार को बैठक हुई, जिसमें 18 प्रस्तावों पर चर्चा की गई।

कानपुर न्यू सिटी के गांव

  • गंगपुर चकबदा
  • हिंदूपुर
  • संभरपुर
  • सिंहपुर कछार
  • बैरी अकबरपुर कछार गांव
मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गब्रर्याल ने बताया कि साल 1996 से न्यू कानपुर सिटी प्रोजेक्ट की कार्ययोजना तैयार की जा रही है। अब 29 साल के लंबे अंतराल के बाद इसे मूर्त रूप दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि शहर से जुड़े बिठूर-मैनावती रोड (Bithoor-Mainavati Road) स्थित गंगपुर, चकबदा, हिंदूपुर, संभरपुर, सिंहपुर कछार और बैरी अकबरपुर कछार गांव में यह परियोजना लॉन्च की जाएगी, जिससे इन गावों की भूमि सर्किल रेट से अधिग्रहित की जाएगी। चिन्हित गांवों में सबसे पहले मूलभूत सुविधाएं डेवलप की जाएंगी। कनेक्टिविटी, ड्रेनेज से लेकर अन्य विकास कार्यों की शुरुआत होगी। इसके बाद प्लॉट आवंटन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। परियोजना को मूर्त रूप देने के लिए भूमि का अधिग्रहण चल रहा है।
जानकारीविवरण
परियोजना का नाम कानपुर न्यू सिटी
एक्शन प्लान बना 1996
न्यू कानपुर सिटी लॉन्चिंग डेटअप्रैल 2025 (संभावित)
एरिया बिठूरमैनावती मार्ग साइड
कानपुर न्यू सिटी के गावों की संख्या 5
कानपुर न्यू सिटी की परिधि 153.3182 हेक्टेयर भूमि
कानपुर न्यू सिटी का प्रकार कनॉट प्लेस दिल्ली
कानपुर न्यू सिटी की सुविधाएं कन्वेंशन सेंटर, फाइव स्टार होटल, मॉल, मल्टीप्लेक्स और प्राइवेट हॉस्पिटल
दिल्ली के राजीव चौक स्थित कनॉट प्लेस (Connaught Place) की तर्ज पर ही न्यू कानपुर सिटी का लेआउट तैयार किया गया है। जानकारी के मुताबिक, हाईटेक सुविधाओं से पूरी सिटी लैस होगी, जिसमें मुख्य द्वार के पास कमर्शियल क्षेत्र में कन्वेंशन सेंटर, फाइव स्टार होटल, मॉल, मल्टीप्लेक्स और प्राइवेट हॉस्पिटल बनाए जाएंगे। इसके आलावा बुजुर्गों और बच्चों के खेलने के लिए पार्क, थाना भवन। सेफ्टी के लिहाज से फायर स्टेशन समेत अन्य सामुदायिक सुविधाएं भी यहां विकसित की जाएंगी।

चकेरी में बनेगी टाउनशिप

इधर, केडीए ने चकेरी के उचटी में टाउनशिप (Chakeri uchati Township) बनाने की योजना को मंजूरी दी है। इसमें सभी प्रकार के आवासीय प्लॉट के साथ अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं विकसित की जाएंगी। यह टाउनशिप 550 बीघा जमीन पर पीपीपी मॉडल से विकसित की जाएगी। उचटी गांव में अथॉरिटी पहली बार जमीन को लैंड पूलिंग के माध्यम से खरीदी जाएगी। इसके लिए 41 फीसदी किसानों ने सहमति दे दी है। लैंड पूलिंग में जमीन देने के बाद भी संबंधित जमीन मालिक के पास कम से कम 25 प्रतिशत भूमि पर स्वामित्तव बरकरार रहेगा।

बिनगवां आवासीय योजना का क्या हुआ?

कानपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी ने बिनगवां आवासीय योजना (Bingawan Housing Scheme) को खत्म कर दिया है। पहले 63 हेक्टेयर जमीन पर 150 करोड़ की लागत से बिनगवां टाउनशिप योजना को विकसित करने का प्लान था। यह योजना पांडु नदी के किनारे और ग्रीन बेल्ट की जमीन होने के कारण खत्म कर दी गई।

कानपुर मेट्रो कॉरिडोर

फिलहाल, कानपुर में मेट्रो कॉरिडोर (Kanpur Metro corridor) का कार्य तेजी से चल रहा है। लिहाजा, कानपुर मेट्रो रूट के दोनों तरफ 500-500 मीटर के दायरे में केडीए की विकसित योजनाओं में भी टीओडी नीति को लागू किया जाएगा। इसके तहत आवासीय मकान का कमर्शियल और कमर्शियल का आवासीय उपयोग हो सकेगा। भूमि स्वामी आवासीय भवनों में भी व्यावसायिक उपयोग के लिए संशोधित नक्शे पास कर सकेंगे। उनमें दुकान, दफ्तर और शोरूम बनाए जा सकते हैं। अगर, किसी जमीन मालिक के पास 200 वर्ग मीटर का प्लॉट है और 12 मीटर चौड़ी सड़क के किनारे हैं तो उन्हें एफएआर मिलेगा। पास नक्शे में 4 मंजिला इमारत बना सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। कानपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव गंगा-यमुना के दोआब में बसे फतेहपुर जनपद से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश में हुई। ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited