उन्नाव में 150 साल पुराना पुल गंगा नदी में समाया, जर्जर होने के कारण 3 साल से बंद था ब्रिज
कानपुर-उन्नाव को जोड़ने वाले 150 साल पुराने पुल का बड़ा हिस्सा देर रात को टूटकर गंगा नदी में समा गया। गनीमत की बात ये है कि इस पुल को करीब 3 साल पहले जर्जर होने की वजह से बंद करा दिया गया था। इसे दोबारा से शुरू कराने के लिए मरम्मत की भी कोशिश की गई। लेकिन पुल मजबूत न होने की वजह से ऐसा हो नहीं पाया। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।
अंग्रेजों का बनाया पुल ढहा
- पिलर के बीच का हिस्सा टूटकर गंगा नदी में गिरा
- जर्जर होने की वजह से तीन साल पहले बंद किया गया पुल
- अंग्रेजों ने करीब 150 साल पहले बनवाया था डबल स्टोरी ब्रिज
Kanpur Unnao Bridge Collapsed: उन्नाव में अंग्रेजों के जमाने का पुल देर रात भरभराकर गिर गया। कानपुर की तरफ पुल का बड़ा हिस्सा टूटकर गंगा नदी में गिर गया। इस पुल पर आवागमन बंद होने के कारण एक बड़ा हादसा टल गया। करीब तीन साल पहले पुल के जर्जर होने की वजह से इसपर आवागमन पूरी तरह से बंद करा दिया गया था। इस वजह से पुल का हिस्सा गिरने से कोई जनहानि नहीं हुई। अब स्थानीय लोग शुक्लागंज की ओर से कानपुर को जोड़ने के लिए एक नए पुल की मांग कर रहे हैं।
कानपुर-उन्नाव को जोड़ता था पुल
कानपुर-उन्नाव को जोड़ने वाले इस पुल का एक बड़ा हिस्सा देर रात अचानक गंगा नदी में समा गया। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। PWD विभाग के सहायक अभियंता ने बताया कि इस पुल को लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खण्ड कानपुर की रिपोर्ट के आधार पर पहले ही बंद कर दिया गया था। आज पुल का आंशिक भाग टूटकर गिर गया है। जिसमें किसी भी तरीके की कोई जनहानि नहीं है। पुल के आसपास कोई व्यावसायिक गतिविधि ना हो सके इसके लेकर भी निर्देश दिए गए हैं। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
150 साल पहले बना था पुल
इस पुल का निर्माण ब्रिटिशकाल में करीब 150 साल पहले कराया गया था। अवध एंड रूहेलखंड लिमिटेड कंपनी ने साल 1874 में इसे बनाया था। यह पुल उन्नाव सदर तहसील क्षेत्र में कानपुर उन्नाव को शुक्लागंज छोर से जोड़ता था। आठ सौ मीटर लंबे इस पुल की उम्र 100 साल बताई गई थी, लेकिन यह 150 साल तक खड़ा रहा। साल 2021 में पुल की कानपुर की तरफ से 2, 10, 17, 22 नंबर की कोठियों में दरारें आ गई थीं, जिसके बाद सुरक्षा को देखते हुए तत्कालीन जिलाधिकारी उन्नाव रविंद्र कुमार ने 5 अप्रैल 2021 को इसे यातायात के लिए बंद करा दिया था। पुल के दोनों ओर कानपुर और उन्नाव की तरफ दीवारें बनाई गई थीं। जिससे कोई भी इसे पार न कर सकें। तब से यह पुल लगातार बंद चल रहा था।
ये भी पढ़ें - Bihar Memu: बिहार में सफर को मिल रही धार, इतनी मेमू ट्रेनें भर रहीं रफ्तार; सस्ते किराये में करें दिनभर सैर
पुल को फिर से शुरू करने की भी हुई कोशिश
इस पुल को मरम्मत कर फिर से चालू करवाने के लिए भी कई बार कोशिश की गई। पुल की मजबूती के लिए भी कई बार सर्वे हुआ। लेकिन सर्वे रिपोर्ट में इसकी मजबूती को लेकर संतोषजनक रिपोर्ट नही आई। साथ ही मरम्मत के लिए अनुमानित लागत भी 29 करोड़ 50 लाख रुपये थी। जिसके बाद इस पुल को ऐसे ही बंद स्थिति में छोड़ दिया गया था। हालांकि कानपुर की ओर से इस पुल को धरोहर के रूप में संजोकर रखने की योजना बनाई जा रही थी। इसके लिए पुल को पिकनिक स्पॉट बनाने की योजना तैयार की जा रही थी। लेकिन इस योजना को धरातल पर उतारने से पहले ही यह हादसा हो गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। कानपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
Chhattisgarh: सुरक्षा बलों के सामने बेदम हुए नक्सल, पांच इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर
दिल्ली-हरियाणा के बीच बढ़ेगी मेट्रो कनेक्टिविटी, कैबिनेट ने रिठाला-नरेला-कुंडली कॉरिडोर को दी मंजूरी
Khan Sir Arrest: पटना पुलिस ने खान सर को किया गिरफ्तार, छात्रों के प्रदर्शन में हुए थे शामिल
Delhi: साल 2025 के ड्राई डे की पूरी लिस्ट, इन दिनों में बंद रहेंगी दुकानें
Delhi Holiday 2025 List: दिल्ली में 2025 की छुट्टियों का कैलेंडर, ये लिस्ट देखकर ही बनाएं प्लान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited