कल का मौसम 19 February 2025: आंधी-तूफान के साथ मूसलाधार बारिश का अलर्ट, बर्फबारी-ओलावृष्टि करेगी पस्त; लौटेगा कोहरा-ठंड

Kal Ka Mausam, 19 February 2025, कल का मौसम कैसा रहेगा, Aaj Aur Kal ka Mausam kaisa Rahega: उत्तर भारत में 18 फरवरी की सुबह से ही मौसम ने करवट लेनी शुरू कर दी है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से दिल्ली-एनसीआर, यूपी, हरियाणा-पंजाब और राजस्थान के कई हिस्सों में बादल छाए रहे। राजस्थान-दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश भी हुई। आईएमडी ने 18 से 20 फरवरी तक पश्चिमी विक्षोभ के असर से तेज हवाओं के साथ चमक गरज और बारिश का अलर्ट जारी किया है। पूर्वोत्तर के राज्यों में साइक्लोन सर्कुलेशन के कारण तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है। उधर, राज्य जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में वेस्टर्न डिसटरबेंस के प्रभाव से बारिश के साथ बर्फबारी का पूर्वानुमान है।

Kal Ka Mausam 19 February 2025.

19 फरवरी का मौसम

Kal Ka Mausamm (कल का मौसम कैसा रहेगा): पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक मौसम का मिजाज बदलता दिख रहा है। 18 से 20 फरवरी तक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम में तब्दीली आने के पूर्वानुमान पर मुहर लगती दिख रही है। मंगलवार की सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी, राजस्थान और हरियाणा-पंजाब में बादलों ने डेरा डाल लिया है। अब 2 दिन तक इन राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट है। इस दौरान तापमान में बढ़ोतरी के बाद मामूली गिरावट भी देखी जाएगी, जिससे सर्दी का एहसास होगा। इसके अलावा कहीं-कहीं बर्फबारी के साथ कोहरा छाए रहने का अलर्ट है। स्काईमेट के पूर्वानुमान के मुताबिक, पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 20 फरवरी तक बर्फबारी के साथ बारिश की संभावना है। अनुमान है कि इस दौरान तापमान में कमी देखी जाएगी, जिससे कोल्ड डे का एहसास भी हो सकता है। हालांकि, उत्तराखंड को लेकर किसी स्ट्रॉंग मौसम का अलर्ट नहीं है। लेकिन, नॉर्थ ईस्ट में असम, सिक्किम और अरुणाचल में साइक्लोनिक सर्कुलेशन के बने रहने से तेज तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना है। फिलहाल, सुबह कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान बना हुआ है।

राजस्थान में कैसा है मौसम

राजस्थान में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से जयपुर समेत कई इलाकों में बादल छाए हुए हैं। कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार की सुबह तक बीते चौबीस घंटों के दौरान जयपुर में 1.6 मिलीमीटर, वनस्थली में 1.0 मिमी. और चूरू में 0.5 मिलीमीटर बारिश हुई। इसके अलावा भी कई जगह बूंदाबांदी हुई। आईएमडी ने राज्य में कई जगह बादल छाए रहने और कहीं कहीं हल्की बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है। 18 से 20 फरवरी के दौरान पश्चिमी विक्षोभ के असर से राज्य के पश्चिमी और उत्तरी भागों में कहीं कहीं बादल छाए रहने तथा हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने का अनुमान है। 19 और 20 फरवरी को भरतपुर, जयपुर, कोटा, बीकानेर तथा जोधपुर में कहीं कहीं हल्की बारिश हो सकती है।

उत्तर प्रदेश कल का मौसम

यूपी में भी पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहे हैं। आईएमडी के मुताबिक, अगले 2 दिन तक हवाओं के बहने के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इस दौरान सबसे ज्यादा प्रभाव पश्चिमी यूपी में देखने को मिलेगा। सहारनपुर रीजन, मुरादाबाद, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा और बिजनौर में बारिश का पूर्वानुमान है। हलाांकि, पूर्वी यूपी से लेकर मध्य रीजन बुंदेलखंड और अवध क्षेत्र में भी बादलों की आवाजाही देखी जा सकती है। बहरहाल, दिन में धूप निकलने से सर्दी गायब है, लेकिन, सुबह काफी ठंडक का एहसास बना हुआ है।

हरियाणा-पंजाब में कैसा है मौसम

हरियाणा और पंजाब के मौसम में खासा बदलाव देखा जा रहा है। मौसम विभाग ने बताया कि 19 से 21 फरवरी के बीच हरियाणा में पंजाब से सटे जिलों में तेज हवाएं चलेंगी। इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे और गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बूंदाबांदी होने की संभावना है। कमोबेश यही हाल पंजाब का भी रहेगा। राज्य के कई जिलों में बादलों की आवाजाही के बीच बारिश का अनुमान है।

बिहार का मौसम

बिहार में पहाड़ी राज्यों में बदलते मौसम का असर दिखाई दे सकता है। पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी के असर से तापमान में गिरावट की संभावना है। पटना, गया, दरभंगा, नवादा, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, सहरसा, राजगीर, वैशाली, पूर्णिया और हाजीपुर, किशनगंज समेत कई इलाकों में सुबह कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है। फिलहाल, दिन में तेज धूप निकलने से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी।

दिल्ली में कल का मौसम

दिल्ली में सुबह आसमान में बादल छाए रहने के दौरान खराब मौसम के संकेत मिले। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी होने का अनुमान जताया है। आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में रोहिणी, बादली, पीतमपुरा, मुंडका, पश्चिम विहार, पंजाबी बाग, राजौरी गार्डन, बुद्ध जयंती पार्क, जाफरपुर, नजफगढ़, द्वारका, दिल्ली कैंट, पालम, वसंत विहार, वसंत कुंज और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के आसार हैं।

दिल्ली में कितना तापमान

दिल्ली में न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 2.2 डिग्री अधिक है। आईएमडी के अनुसार, अधिकतम तापमान के 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

दिल्ली में कितना प्रदूषण

सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक, सुबह 9 बजे एक्यूआई 211 के साथ ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 से 100 संतोषजनक, 101 से 200 मध्यम, 201 से 300 खराब, 301 से 400 बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर श्रेणी में माना जाता है।

हिमाचल प्रदेश का मौसम

हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में बर्फबारी के साथ बारिश का दौर जारी है। कहीं हल्की तो कहीं सिर्फ बूंदाबांदी से मौसम के तेवर बदले हुए हैं। आईएमडी ने पूर्वानुमान व्यक्त करते हुए बताया कि गुरुवार को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके बाद बारिश के साथ हिमपात होगी। हालांकि, इस दौरान तापमान में गिरावट भी होगी, जिससे कोल्ड डे जैसी स्थिति रहेगी। कुल्लू, मनाली, शिमला, कांगड़ा में न्यूनतम तापमान 1 से 2 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। वहीं, ताबो में न्यूनतम तापमान अभी भी -8 डिग्री सेल्सियस, केलंग में -7 डिग्री सेल्सियस, कुकुमसेरी में -6 डिग्री सेल्सियस, कल्पा में -2.5 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है।

जम्मू-कश्मीर का मौसम

जम्मू-कश्मीर में इस साल सर्दियों में बूंदाबांदी और हल्की बारिश को छोड़कर कोई मौसमी गतिविधियां नहीं देखने को मिलीं। मौसम शुष्क रहने से अब अधिकतम तापमान में सामान्य से अधिक बढ़ोतरी हो चुकी है। हालांकि, अगले 36 घंटे में पश्चिमी विक्षोभ के असर से राज्य के कई इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना व्यक्त की गई है। हालांकि, 21 फरवरी से मौसम की स्थिति में सुधार होने की उम्मीद जताई जा रही है।

शहर का नामन्यूनतम तापमानअधिकतम तापमान
हिमाचल-86
जम्मू-कश्मीर-39
दिल्ली 13.228
मुंबई2536
लखनऊ1328
जयपुर 1626
चेन्नई2431

कहां सबसे ज्यादा गर्मी?

दक्षिण भारत में गर्मी ने दस्तक दे दी है। फरवरी में ही मार्च वाली गर्मी का एहसास हो रहा है। तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, झारखंड और गुजरात में गर्मी का प्रकोप अभी से जारी है। इस सभी राज्यों में सामान्य से अधिक तापमान दर्ज किया जा रहा है। उधर, केरल में भीषण गर्मी के मद्देनजर लू और सनबर्न का अलर्ट जारी कर दिया गया है।

कोल्ड डे क्या है?

कश्मीर-हिमाचल प्रदेश में अभी भी कोल्ड के जैसी स्थिति है। लोग जानना चाहते हैं कि Cold Day क्या होता है? तो बता दें कि आईएमडी के मुताबिक, कोल्ड डे तब माना जाता है, जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उससे कम रहे और अधिकतम तापमान सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री सेल्सियत कम दर्ज किया जाए। उन दिनों को कोल्ड डे में काउंट करते हैं। इस दौरान दिन और रात के तापमान में अधिक अंतर नहीं होता है, लिहाजा लोगों को सर्दी से राहत की उम्मीद कम रहती है। इसके अभी और जारी रहने के संकेत हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव गंगा-यमुना के दोआब में बसे फतेहपुर जनपद से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश में हुई। ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited