Jaipur-Jodhpur Expressway: रेतीली राहों पर दिखेगा रफ्तार का रोमांच, बनने वाला है 350 KM लंबा जयपुर-जोधपुर एक्सप्रेसवे
Jaipur-Jodhpur Expressway: राजस्थान की रेतीली राहों पर सफर आसान बनाने के लिए सड़कों का जाल बिछाने की कवायत चल रही है। जयपुर से लेकर जोधपुर तक 350 किलोमीटर लंबा एक्सप्रसेवे बनाने के डीपीआर और जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पर काम चल रहा है। यह हाईटेक सड़क मार्ग राज्य के चार जिलों से होकर गुजरेगा। तो आइये जानते हैं कि इस मार्ग की क्या खासियतें हैं?
जयपुर-जोधपुर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे
Jaipur-Jodhpur Expressway: बेहतर सड़कों की कनेक्टिविटी के लिहाज से राजस्थान अन्य राज्यों के मुकाबले काफी पीछे नजर आता है। क्षेत्रफल के हिसाब से देश का सबसे बड़ा स्टेट यातायात को लेकर दुश्वारियां झेल रहा है। दूर-दराज के शहरों तक पहुंचने के लिए उच्चकोटि की सड़कें उपलब्ध नहीं हैं, लिहाजा इस समस्या को दूर करने की कवायत चल रही है। यही कारण है कि वित्त वर्ष 2024-25 के बजट (Budget Financial Year 2024-25) में राज्य में 9 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (Greenfield Expressway) बनाने की घोषणा की गई थी, जिनमें जयपुर-किशनगढ़-अजमेर-जोधपुर 350 किलोमीटर, कोटपूतली-किशनगढ़ 181 किमी., जयपुर-भीलवाड़ा 193 किमी., बीकानेर-कोटपूतली 295 किमी., ब्यावर-भरतपुर 342 किमी., जालोर-झलवाड़ा 402 किमी, अजमेर-बांसवाड़ा 358 किमी, जयपुर फलोदी 345 किमी और श्रीगंगानगर-कोटपूतली 290 किमी. बनाए जाने की घोषणा की गई थी। तो आज बात जयपुर-जोधपुर एक्सप्रेसवे से जुड़े पहलुओं पर होगी। हम जानने की कोशिश करेंगे यह सड़क मार्ग किन शहरों को आपस में कनेक्ट करेगा, इसको बनाने में कितनी रकम खर्च होगी और इसके खुलने की वास्तविक तिथि क्या निर्धारित की गई है?
जयपुर-जोधपुर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे रूट मैप (Jaipur-Jodhpur Expressway Route Map)
- जयपुर (Jaipur)
- किशनगढ़ (Kishangarh)
- अजमेर (Ajmer)
- जोधपुर (Jodhpur)
यह भी पढ़ें - सुहाने सफर के हमसफर हैं ये हाईवे, राजस्थान में खुलने वाला है दुनिया का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे
जयपुर-जोधपुर राज्य के दो सबसे महत्वपूर्ण शहरों की श्रेणी में आते हैं। दोनों ही शहरों में तमाम ऐतिहासिक धरोहर (Historic Monuments) मौजूद हैं, जिन्हें देखने के लिए देश और विदेश से पर्यटक पहुंचते हैं। ऐसे में एक नए सुगम और हाईटेक सड़क मार्ग के बनने से यातायात की समस्या कहीं हद तक खत्म होगी। साथ ही आपसी व्यापार भी मजबूत होगा। बेहतर सड़क मार्ग के होने से कम समय में माल की ढुलाई और डिलीवरी इत्यादि एक ही दिन के भीतर संभव होगी। इससे आर्थिक मजबूती भी मिलेगी। 350 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे जयपुर रिंग रोड (Jaipur Ring Road) बालावाला के नजदीक जुड़कर अमृतसर-जामनगर इकनॉमिक कॉरिडोर (Amritsar-Jamnagar Economic Corridor) से जुड़ेगा।
जानकारी | विवरण |
एक्सप्रेसवे का नाम | जयपुर-जोधपुर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे |
एक्सप्रेसवे की लंबाई | 350 किलोमीटर |
एक्सप्रेसवे की स्पीड | 100-120 किमी/घंटा |
परियोजना की लागत | 11,492 करोड़ रुपये |
एक्सप्रेसवे का शुरुआती बिंदु | जयपुर रिंग रोड |
एक्सप्रेसवे का अंतिम बिंदु | अमृतसर-जामनगर इकनॉमिक कॉरिडोर |
निर्माणकर्ता कंपनी- | एनएचएआई (संभवत:) |
कार्य पूरा होने की तिथि | निर्धारित नहीं |
जयपुर-जोधपुर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे पर व्यापार (Jaipur-Jodhpur Expressway Business)
11 हजार 492 करोड़ रुपये की लागत से दूदू, किशनगढ़, अजमेर होते हुए यह सड़क मार्ग जोधपुर तक पहुंचेगा। इसके बनने से जयपुर से जोधपुर की दूरी दो से ढाई घंटे कम हो जाएगी, जिससे लोगों का समय के साथ फ्यूल भी बचेगा। फिलहाल, इसकी डीपीआर तैयार होने के बाद 3184 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण (Land Acquisition) का काम पूरा किया जाएगा, जिससे सड़क मार्ग किनारे बसे किसानों को आर्थिक तौर पर लाभ मिलेगा। साथ ही एक्सप्रेसवे किनारे उद्योग-धंधों में बढ़ोतरी होगी। इसमें मुख्य तौर पर रेस्टोरेंट, बाजार, वाहनों की बिक्री से जुडे शोरूम इत्यादि का व्यापार बढ़ेगा, जिससे सीधे तौर पर स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
जयपुर में पर्यटन स्थल (Jaipur Tourist Places List)
- आमेर किला
- नाहरगढ़ किला
- जयगढ़ किला
- हवा महल
- सिटी पैलेस
- जयपुर चिड़ियाघर
- जंतर-मंतर
- जल महल
- बिड़ला मंदिर
- अल्बर्ट हॉल संग्रहालय
जोधपुर के पर्यटन स्थल (Jodhpur Tourist Places List)
- मेहरानगढ़ का किला
- जसवंत थाड़ा
- मंडोर गार्डन
- उम्मेद भवन पैलेस
- शीश महल
- खेजलड़ा किला
- अजमेर शरीफ
- पुष्कर
- तारागढ़ किला
- अढ़ाई दिन का झोपड़ा
इधर, किशनगढ़ जिला मार्बल नगरी (Marble City) के नाम से जाना जाता है। यहां मार्बल की खानों के साथ-साथ कटिंग का भी बड़ा बाजार है। यहां से देश के तमाम हिस्सों में मार्बल की सप्लाई होती है। अभी व्यापारियों को अपना माल अन्य शहरों में पहुंचाने में ज्यादा वक्त लगता है। लेकिन, जब राज्य में जयपुर-जोधपुर एक्सप्रेसवे के साथ 9 के 9 एक्सप्रेसवे बनकर तैयार हो जाएंगे तो यह व्यापार और आसान हो जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
Pushpendra kumar author
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
End of Article
संबंधित खबरें
कैफे के अंदर हो रहा था गंदा काम! 50 युवक-युवतियां लड़ा रहे थे...
जेवर एयरपोर्ट पर एक्सपोर्ट हब स्थापित करेगी योगी सरकार, कृषि उत्पादों के निर्यात को मिलेगा बढ़ावा
Bhopal News: तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से युवती की मौत, छह दिन बाद भी पुलिस का हाथ खाली
आज का मौसम, 07 October 2024: दिल्ली में सताएगी उमस भरी गर्मी, यूपी-बिहार में बदली मौसम की चाल; IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में शराब ठेकों के खिलाफ कार्रवाई, संचालकों पर लगा जुर्माना
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited