Kota: फर्टिलाइजर्स केमिकल कंपनी में गैस लीकेज से मचा हड़कंप, चपेट में आने से 13 स्कूली बच्चे बेहोश

Gas leak in Kota: कोटा स्थित फर्टिलाइजर्स केमिकल कंपनी में शनिवार को गैस लीकेज की घटना सामने आई है। जिसमें 13 बच्चे गैस की चपेट में आने से बेहोश हो गए। बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

Meta AI

Meta AI

Gas leak in Chambal Fertilizers Chemical Factory: कोटा में शनिवार को चंबल फर्टिलाइजर्स केमिकल लिमिटेड में अचानक गैस रिसाव होने लगा। कंपनी के पास ही स्थित स्कूल के 13 बच्चे गैस की चपेट में आने से अचेत हो गए। इस घटना से स्कूल में हड़कंप मच गया। जिसके बाद इन बच्चों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही जिम्मेदार अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की गई। फिलहाल गैस का रिसाव कैसे हुआ, इस संबंध में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।

बड़ों पर नहीं हुआ गैस का असर

जानकारी के अनुसार कोटा में सिमलिया थाना क्षेत्र के कोटा-बारां हाईवे पर गढ़ेपान में चंबल फर्टिलाइजर्स केमिकल लिमेटेड से अचानक गैस लीक होने लगी। गैस रिसाव का बड़ों पर असर देखने को नहीं मिला। लेकिन प्लांट के पास स्थित सरकारी स्कूल के एक दर्जन से अधिक बच्चे गैस रिसाव के कारण बेहोश हो गए।

7 बच्चे कोटा MBS अस्पताल में भर्ती

इस घटना की सूचना मिलते ही जिला स्वास्थ्य अधिकारी समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। अचेत हुए बच्चों को तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाकर इलाज शुरू किया गया। सात बच्चों की ज्यादा हालत खराब होने पर उन्हें कोटा एमबीएस अस्पताल में रेफर किया गया। बाकी बच्चों का सीएफसीएल डिस्पेंसरी में इलाज किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - मध्य प्रदेश में 19 धार्मिक स्थलों पर बंद होंगी शराब दुकानें, 1 अप्रैल से लागू होंगे नियम, अधिसूचना जारी

हादसे के कारण की जांच जारी

जिला कलेक्टर रविंद्र गोस्वामी और ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर भी मामले की गंभीरता को देखते हुए वहां पहुंचे और हालात का जायजा लिया। रविंद्र गोस्वामी ने बच्चों के समुचित इलाज के निर्देश भी दिए। यह घटना कैसे हुए इसकी वजह अभी सामने नहीं आई है। फैक्ट्री प्रबंधन, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited