यीडा ने इतने गांव की कर दी चांदी! SC युवाओं को ऐसे मिलेगा सीधे रोजगार; लॉन्च की ये खास चीज
YIDA: यमुना प्राधिकरण ने अनूठी पहल शुरू की है। यीडा ने अधिसूचित गांवों के युवाओं के लिए रोजगार पोर्टल लॉन्च किया है। इस पोर्टल के माध्यम से स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित किए जाएंगे।

(फाइल फोटो)
YIDA: यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YIDA) ने अधिसूचित गांवों के किसानों के बच्चों और भूमिहीन किसानों के आश्रित बच्चों को रोजगार दिलाने की दिशा में एक अहम कदम उठाया है। इसी क्रम में मंगलवार को यीडा के सभागार कक्ष में रोजगार पोर्टल का शुभारंभ किया गया। इस पोर्टल के माध्यम से स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित किए जाएंगे। पिछले साल 20 दिसंबर को नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से प्रभावित गांवों के किसान लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले थे। इस दौरान सीएम ने यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुण वीर सिंह और अन्य अधिकारियों को निर्देश दिया कि "प्राधिकरण क्षेत्र में स्थापित होने वाली औद्योगिक इकाइयों में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार दिया जाए।
रोजगार के अवसर मिलेंगे
जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने भी विधानसभा के बजट सत्र में स्थानीय युवाओं के रोजगार का मुद्दा उठाया था। इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए उनकी पहल पर 18 मार्च को यह रोजगार पोर्टल लॉन्च किया गया। इसका उद्देश्य क्षेत्र के कुशल और अकुशल युवाओं का एक विस्तृत डाटाबेस तैयार करना और उनकी योग्यता के अनुसार उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करना है। पोर्टल को हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही, इसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से फॉर्म जमा करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
रोजगार पोर्टल के शुभारंभ के अवसर पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा, जिन किसानों ने इस प्रदेश और जनपद के विकास के लिए अपनी जमीनें दी हैं, उनके बच्चों को रोजगार उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। यह रोजगार पोर्टल आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगा। हम इस क्षेत्र को विकसित करने के साथ-साथ नौजवानों के भविष्य को भी सुरक्षित करने का कार्य कर रहे हैं।
कौशल और दक्षता के आधार पर मिलेगा रोजगार
इस मौके पर यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुण वीर सिंह ने कहा,"जिन किसानों की जमीनों पर आज उद्योग स्थापित हो रहे हैं, उन किसानों के बच्चों को रोजगार दिलाना हमारा कर्तव्य है। इस पोर्टल के माध्यम से स्थानीय युवाओं को उनके कौशल और दक्षता के आधार पर रोजगार दिलाने की व्यवस्था की गई है।"
यमुना प्राधिकरण का यह रोजगार पोर्टल स्थानीय युवाओं के लिए सुनहरे अवसरों का द्वार खोलेगा। इससे न केवल क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी, बल्कि यमुना प्राधिकरण के अधिसूचित ग्रामों के प्रभावित किसानों के परिवारों को भी इसका प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। रोजगार पोर्टल के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुण वीर सिंह, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी कपिल सिंह, नागेन्द्र प्रताप सिंह, विशेष कार्याधिकारी शैलेंद्र सिंह, शैलेंद्र भाटिया, जनरल मैनेजर राजेंद्र भाटी, डीजीएम वीरेंद्र सिंह सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ग्रेटर नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

Kolkata Hotel Fire: कोलकाता के होटल में आग लगने से दर्दनाक हादसा, 14 लोगों ने गंवाई जान; जांच के लिए SIT का गठन

Jaipur Hit And Run: महिला चालक ने तेज रफ्तार कार से 14 साल की मासूम को कुचला, पकड़े जाने पर मांगी हाथ जोड़कर माफी

Ajmer Fire: अजमेर में पेपर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां काबू पाने में जुटी

Andhra Pradesh: विशाखापत्तनम में 20 फुट लंबी दीवार गिरने से हुई 7 लोगों की मौत, अन्य चार हुए घायल

Kolkata Fire: कोलकाता के होटल में लगी भीषण आग, कई लोगों के फंसे होने की आशंका, एक की मौत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited